स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगाने वाले उपभोक्ताओं का उठानी पड़ सकती परेशानी

दरभंगा। दरभंगा शहरी क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगाने वाले उपभोक्ताओं को समस्या उठानी पड़ सकती है। ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित किया जा रहा है। इसकी मानीटरिग के लिए विद्युत सहायक अभियंता गौरव कुमार एवं सुधांशु कुमार को नोडल आफिसर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। दरभंगा शहरी कनीय अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि जहां-जहां पुराना मीटर लगा हुआ है। वहां बिलिग सहित अन्य समस्याएं आ रही है। जिस कारण आगे उपभोक्ताओं को भी परेशानी उठानी पर सकती है। इस लिए सभी को स्मार्ट मीटर लगाना जरूरी है। बता दें कि शहरी क्षेत्र में कुल 81 हजार आठ सौ 95 स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। अब तक मात्र 12 हजार तीन सौ 42 मीटर लगाए गए हैं। वहीं 22 हजार चार सौ आठ स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर सर्वे का काम कर लिया गया है। जल्द ही इन उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगा दिए जाएंगे।


इन सेक्शन में लगाए गए स्मार्ट मीटरों की संख्या प्रशाखा स्मार्ट मीटर पंडासराय 2500
बेंता 1500
लक्ष्मीसागर 1500
रामनगर 1000
बेला 2300
लालबाग 2000
दोनार 1000
-----------
इन सेक्शन में लगेंगे इतने स्मार्ट मीटर प्रशाखा स्मार्ट मीटर
पंडासराय 14145
बेंता 7484
लक्ष्मीसागर 10694
रामनगर 4566
बेला 16853
लालबाग 8846
दोनार 19307
---------------------
स्मार्ट मीटर लगाने के लिए तैनात 140 कर्मी तैनात
दरभंगा और लहेरियासराय शहरी क्षेत्र में एजेंसी की ओर से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। इस कार्य के लिए एजेंसी की ओर से 140 कर्मी लगाए गए हैं। कर्मी शहर के अलग-अलग हिस्से में मीटर लगाने का कार्य कर रहे हैं। मीटर लगाने से पहले एजेंसी की ओर से उपभोक्ताओं का इंडेक्स बनाया जा रहा, फिर मीटर इंस्टालेशन का कार्य किया जा रहा है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के कई फायदे हैं। बिजली बचत के साथ आर्थिक बचत होती है। सभी को स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर जागरूक होना पड़ेगा। किसी भी तरह के अफवाह में उपभोक्ताओं को नहीं आना चाहिए। सीताराम पासवान, प्रमंडलीय अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग।

अन्य समाचार