जीविका समूहों के लिए एसबीआइ ने किया ऋण वितरण शिविर का आयोजन

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल): स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक शाखा के तत्वावधान में शुक्रवार को जीविका समूहों के लिए क्रेडिट कैम्प ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में नव पदस्थापित शाखा प्रबंधक राजपाल सिंह, जीविका बीपीएम रामबाबु कुमार, फील्ड ऑफिसर गौतम त्रिपुरारी व सन्नी शरण के अलावे जीविका कर्मी व स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महीलाएं उपस्थित थी ।

शिविर में शाखा प्रबंधक ने बताया कि जीविका समूहों के लिए पहले ऋण स्वीकृत करने के बाद शिविर में खाता के माध्यम से 100 जीविका समूहों के बीच कुल 3 करोड़ 81 लाख रुपया ऋण खाता के माध्यम से वितरित किए गए। शाखा प्रबंधक ने कहा कि समूह की महिलाओं से ऋण राशि का इस्तेमाल सही दिशा में करने तथा खाता का संचालन नियमित रूप से करने का अनुरोध किया। बताया कि एसबीआई के द्वारा सलाना सात करोड रुपये का ऋण जीविका समूहों के बीच वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है । प्रत्येक माह कैंप लगाकर ऋण वितरण करने की योजना बनाई गई है और इस दिशा में शाखा तत्परता के साथ काम कर रही है । बताया कि शाखा में जीविका के समूहों का 1663 बचत खाता संचालित है। जिसमें करीब 15 सौ को ऋण उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि बैंकों का उद्देश्य जीविका समूह को ऋण देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते हुए विकास में भागीदार बन सके। जीविका बीपीएम रामबाबू कुमार ने प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत समूहों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए शाखा परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया । बताया कि ऋण प्राप्त करने वाली स्वयं सहायता समूहों को कृषि, पशुपालन एवं लघु व्यवसाय के क्षेत्र में काम कर मुनाफा कमाने को कहा गया है, साथ ही समूह की सदस्यों को मापदंड पर खडा उतरकर लेन-देन करने का सुझाव दिया। ताकि समूह को इसका लाभ मिले और बैंक शाखा में भी सुचारू रूप से जमा निकासी हो सके । मौके पर बैंक मित्र काजल कुमारी, सीसी रूपा कुमारी, कुमारी पूनम, अंजू कुमारी, अर्चना कुमारी, रविशंकर कुमार, ललन कुमार आदि मौजूद थे।
जीविका समूहों के लिए एसबीआइ ने किया ऋण वितरण शिविर का आयोजन यह भी पढ़ें

अन्य समाचार