जमीयत ओपन स्कूल की जिले में जल्द होगी शुरुआत



संसू, अररिया: मदरसा में शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चे अब दीनी शिक्षा के साथ साथ दुनियावी शिक्षा भी प्राप्त कर सकेंगे। इसको लेकर देश के विभिन्न जिलों में जमीयत ओपन स्कूल जल्द खोलने की व्यवस्था की जा रही है। जमीयतुल उलमाए हिद पूरे देश में जमीयत ओपन स्कूल के माध्यम से मदरसा और गैर मदरसा के वैसे बच्चे जिन्होंने बीच में ही पढ़ाई रोक दी है। वैसे बच्चों को अब दीनी शिक्षा के साथ साथ दुनियावी शिक्षा भी उपलब्ध कराएगी। जमीयत ओपन स्कूल की तैयारी और रणनीति तैयार करने को लेकर गुरुवार को दारुल उलूम बैरगाछी में जिले के सभी मदरसा के उस्ताद और जमीयतुल उलमा से जुड़े जिम्मेदारान की एक बैठक की। जिसकी सदारत जमीयत के जिला सदर डा आबिद हुसैन ने की। मौके पर उन्होंने कहा की जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के पहल और कोशिशों से ये शिक्षा संबंधी ये अहम काम होने जा रहा है।उन्होंने बताया की एनआईओएस के सहयोग से अब मदरसा में दीनी तालीम हासिल करने वाले बच्चे भी अब दुनियावी तालीम हासिल कर सरकारी डिग्री हासिल कर सकते है। उन्हें इसके द्वारा दसवीं की परीक्षा पास करने के उपरांत प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा जिससे वो आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं। बच्चों को निबंधन के लिए 2400 सौ रुपया लगेगा और उसके बाद उन्हें दस हजार का स्कालरशिप भी दिया जाएगा। मौके पर जमीयत ओपन स्कूल पर मुफ्ती अलीमउद्दीन ,मुफ्ती अतहरुल कासमी ,मुफ्ती इनामुल बारी कासमी,मौलाना शाहिद आदिल ,मौलाना सालिम चतुर्वेदी ,मौलाना मोसव्वीर आलम नदवी,मुफ्ती हुमायूं इकबाल ,कारी निया•ा अहमद कासमी ,मौलाना नुमानी कासमी ,मौलाना फारूक ,मौलाना बख्तियार कासमी ,मु उमर के अलावा बड़ी तादाद में उलमा हजरत बैठक में मौजूद थे।

अन्य समाचार