महर्षि मेंहीं सेवा ट्रस्ट की बैठक में मंदिर को भव्य बनाने का निर्णय

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। ब्रह्मलीन संत महर्षि मेंहीं सेवा ट्रस्ट, शिवपुरी के सदस्यों की बैठक ट्रस्ट के संरक्षक पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में सतसंग मंदिर के प्रांगण में रविवार को आयोजित की गई। बैठक का संचालन सचिव अखिलेश मंडल ने किया। बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य रविन्द्र कुमार साह, शंभूनाथ ठाकुर, संतलाल सरणागत, सोनेलाल गुप्त, ललिता देवी केडिया, शशिकला देवी, विकास कुमार, अजय कुमार, जयप्रकाश अग्रवाल, कुमार राजन, अशोक कुमार, सर्वोत्तम कुमार भगत, श्यामल किशोर यादव, भूपेंद्र प्रसाद सिंह, विजय प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत श्रीसद्गुरु महाराज के जयघोष से की गई। बैठक में पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि आगामी गुरु पूर्णिया पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गुरू पूर्णिया के अवसर पर सतसंग के अलावे भंडारे का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर विशिष्ट महात्माओं को आमंत्रित कर बुलाया जाएगा। सचिव अखिलेश मंडल ने बताया कि ट्रस्ट के नाम से बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक भट्ठा बाजार शाखा में खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है! बैठक में एक गोदरेज आलमारी खरीदने का निर्णय लिया गया। व्यवस्थापक श्री भूपेंद्र सिंह को व्यबस्था से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया। आगामी बैठक में विकास समिति बनाने का निर्णय लिया गया जिसमें सदस्यों के अलावा मुहल्ले के लोगों को भी आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा। सत्संग मंदिर के उपरी तल पर विशाल सतसंग प्रशाल बनाने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए समाज के लोगों से सहयोग लिया जाएगा। साप्ताहिक सतसंग में पूज्य गगन देव बाबा के साथ साथ कई वरिष्ठ साधु महात्मा ने भी भजन कीर्तन एवं प्रवचन से लोगों को लाभान्वित किया।


अन्य समाचार