पुलिस से जोर-जबरदस्ती करने के आरोप में ठेकेदार गिरफ्तार

जासं, शेखपुरा:

बीच सड़क पर पुलिस से जोर-जबरदस्ती में जिले के बड़े ठेकदार कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। कमलेश शेखोपुरसराय थाना के महबतपुर गांव के हैं तथा पिछले वर्ष जिला परिषद चुनाव में पत्नी को शेखोपुरसराय से चुनाव भी लड़वाया था। कमलेश की गिरफ्तारी शेखोपुरसराय थाना की पुलिस ने किया है। थानाध्यक्ष ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि दारोगा के हाथ से जबरन ट्रैक्टर की चाबी छीनने के मामले में कमलेश की गिरफ्तारी हुई है। सुबह में पुलिस शेखोपुरसराय थाना के पास बैरियर लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी कमलेश कुमार एक ट्रैक्टर से गिट्टी लेकर जा रहे थे। गिट्टी ओवरलोड रहने के साथ बिना चालान का भी था। पुलिस दारोगा ने ट्रैक्टर जब्त करने के लिए चालक से चाबी अपने कब्जे में लिया तो कमलेश ने जोर-जबरदस्ती करके दारोगा से ट्रैक्टर की चाबी छीन ली और ट्रैक्टर भगाने का प्रयास किया। इसी दुस्साहस को लेकर कमलेश को गिरफ्तार किया गया है और ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है। -- मारपीट में भाई और भाभी घायल जासं, शेखपुरा: कोरमा थाने के मुरारपुर गांव में घर में स्थित चापाकल से पानी लेने के विवाद में छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई और भाभी के साथ मारपीट की। मारपीट में घायल रेखा देवी तथा राजराम तांती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मारपीट की सूचना पुलिस को भी दी गई है। बताया गया घर में लगे चापाकल से पानी को लेकर दोनों भाइयों के बीच बराबर मारपीट होती है, छोटे भाई बड़े भाई को चापाकल से पानी लेने नहीं देता है। इसी को लेकर मारपीट हुई। -- बीमार विवाहिता को पीटा जासं, शेखपुरा: शहर के महादेव नगर में पहले से बीमार चल रही विवाहिता आरती कुमारी के साथ परिवार के लोग ही बराबर मारपीट करते हैं। आरती कई वर्षों से बीमार चल रही है। आरती का पति महेश कुमार ने बताया हम अपने बूते बीमार पत्नी का इलाज भी करा रहे हैं, मगर परिवार के लोग बीमार पत्नी का इलाज कराने के बजाय उसे यों ही मरने के लिए छोड़ देने का दबाब देते हैं। इसी को लेकर सोमवार को घर वालों ने बीमार आरती के साथ मारपीट की। घायल आरती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अन्य समाचार