मामूली विवाद में अगवा हुआ छात्र मुक्त, पुलिस से झड़प



जागरण संवाददाता, शेखपुरा: सोमवार को कोचिग पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच हुए मामूली विवाद में भीड़-भाड़ वाले चांदनी चौक से हुसैनाबाद के एक छात्र अंशु कुमार को अगवा कर लिया। स्कॉर्पियो पर सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। बाद में छात्र के परिवार वालों ने जब इसकी सूचना एसपी को दी तब एसपी ने पुलिस टीम भेजकर कारे गांव से अंशु को मुक्त करा लिया और अगवा करने वाले एक बदमाश को अपनी हिरासत में लिया है। इस बीच गांव में बदमाशों ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया। इसमें पुलिस को हल्की चोट लगी।
शेखपुरा थाना के एसएचओ विनोद राम ने बताया मामूली विवाद में अगवा किए छात्र को मुक्त करा लिया गया है। इस मामले में कारे गांव के व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पर पथराव होने से इन्कार किया। उधर, ग्रामीणों के अनुसार अगवा किए गए छात्र को मुक्त कराने के लिए कारे गांव गई पुलिस को बदमाशों का विरोध भी झेलना पड़ा। पुलिस इस मामले में कुछ विशेष बोलने से परहेज कर रही है। एसपी के द्वारा भी काल रिसिव नहीं किए जाने से सही जानकारी नहीं मिल सकी है। जानकारी में बताया गया है कोचिग में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच किसी छात्रा को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसी में मारपीट की घटना के बाद कारे गांव के कुछ लड़कों ने अंशु को चांदनी चौक से जबरन अगवा करके अपने गांव ले गए, मगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बिना किसी क्षति के अंशु को मुक्त करा लिया गया। गांव में अंशु के साथ बदमाश मारपीट कर रहे थे।

अन्य समाचार