इफको ई-बाजार बंद रहने से किसानों की बढ़ी परेशानी

संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : कंपनी से सीधे किसानों तक खाद एवं कीट नाशक दवा उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय में इफको ई-बाजार है। यहां से किसान आसान तरीके से अपनी जरूरत के हिसाब से खाद एवं कीटनाशक प्राप्त करते रहे हैं। लेकिन इस बार खरीफ फसल के किसानों को असुविधा हो रही है। इफको इ-बाजार की दुकान कई दिनों से बंद है। खरीफ फसल के तहत मक्का व धान का सीजन आ गया है। किसानों को मक्का में खाद डालने की आवश्यकता है। ऐसे में इफको ई-बाजार बंद रहने से किसानों में निराशा है। इधर खरीफ फसल का सीजन आते ही खाद का थोक विक्रेताओं पर खुदरा खाद विक्रेताओं द्वारा उचित मूल्य से अधिक राशि लेने का आरोप लगा रहे हैं। इस कारण खुदरा विक्रेता खाद का उठाव करने में अनबन कर रहे हैं। ऐसे समय अगर इफको ई-बाजार बंद रहा तो किसानों को फसल में खाद की आपूर्ति कर पाना चुनौती होगी। लखीसराय जिला में एकमात्र सूर्यगढ़ा बाजार में इफको कंपनी ने ई-बाजार के तहत दुकान खोल रखी है। यहां से किसानों को उचित मूल्य पर खाद मिलते रही है। हालांकि रबी फसल के मौसम में खाद की किल्लत के बीच सूर्यगढा प्रखंड के अलावा शामहो प्रखंड क्षेत्र में काफी मात्रा में इफको ई-बाजार ने खाद की आपूर्ति की थी। इधर धान का बिचड़ा गिराने के मौसम में भी इफको ई-बाजार बंद रहने से किसानों की समस्या बढ़ गई है। किसानों ने प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर इफको ई-बाजार खुलवाने की मांग की है। । इससे किसानों को खाद के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इधर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि इफको ई-बाजार की पाश मशीन खराब है। जल्द ही ठीक करवाकर किसानों के बीच खाद का वितरण कराया जाएगा।


अन्य समाचार