बीएमपी की बैरक में पहुंच कर एसपी ने किया निरीक्षण

संस, डुमरांव (बक्सर) : डुमरांव के बिहार विशेष सशस्त्र बल-4 परिसर में स्थित मिलिट्री पुलिस ट्रेनिग सेंटर के बाथरूम से बीएमपी जवान भोला प्रजापति का शव बरामद होने के बाद गुरुवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने एमपीटीसी के बैरक मैं पहुंच कर बैरक के साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के बाद उन्होंने जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष जांच के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

दरअसल मिलिट्री पुलिस ट्रेनिग सेंटर के बाथरूम में फांसी पर झूलते हुए जवान भोला प्रजापति के शव को प्रथम²ष्टया पुलिस के द्वारा आत्महत्या बताया गया, लेकिन डुमरांव पहुंचे मृतक बीएमपी जवान के परिजनों ने हत्या की घटना को अधिकारियों की मिलीभगत से आत्महत्या का रूप देने का गंभीर आरोप लगाकर इस मामले में नया मोड़ ला दिया है। इस घटना की गुत्थी को सुलझाने के लिए डुमरांव पुलिस कई बिदुओं पर सघन तफ्तीश कर रही है। गुरुवार को एमपीटीसी बैरक में पहुंचे पुलिस कप्तान के निर्देश पर जवान के कमरे से मिला सुसाइड नोट और पूर्व में दिए गए जवान भोला प्रजापति के द्वारा लिखित आवेदन के शब्द और हैंडराइटिग का मिलान फॉरेंसिक जांच टीम के द्वारा कराने का निर्देश मिला। इस दौरान बैरक के बाथरूम जहां जवान के शव को फांसी पर झूलते हुए पाया गया था, वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कई बिदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल किया। बुधवार की शाम डुमरांव पहुंचे मृतक जवान के माता-पिता ने अपने आवेदन में लिखा है कि कैंप कमांडेंट के द्वारा फांसी पर लटके जवान की जो तस्वीर उपलब्ध कराई है, उसमें गमछा से फांसी लगा हुआ है, लेकिन सिपाही की गर्दन पर रस्सी का निशान होने के अलावा और कई विसंगतियों के साथ ही जिस बाथरूम के दरवाजे को तोड़ने की बात कही गई थी वह भी सही सलामत पाया गया।

अन्य समाचार