चार फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर

जागरण संवाददाता, शेखपुरा: पिछले 6 वर्षों से चल रही शिक्षक नियोजन की निगरानी जांच में अब फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। इस कार्रवाई के तहत 2 दिनों में जिला के 4 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ निगरानी विभाग ने थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शेखपुरा, शेखोपुरसराय तथा कसार थानों में यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें प्राथमिक विद्यालय कोसरा में नियोजित शिक्षक सुधीर कुमार,दरोगीबीघा प्राथमिक स्कूल की पुष्पा कुमारी तथा मध्य विद्यालय वरुणा की शिक्षिका प्रीति कुमारी व ममता कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान कुछ बोलने से बचने के लिए गुरुवार को समूचे दिन अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखा,मगर विभाग के जानकार सूत्र का दावा है अगले एक सप्ताह के भीतर इस तरह के एक दर्जन और फर्जी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो सकती है। इसके लिए निगरानी विभाग जरूरी कागजात तैयार कर रहा है। इन फर्जी शिक्षकों पर गलत सर्टिफिकेट पर शिक्षक की नौकरी करने का आरोप है। निगरानी विभाग ने जब नियोजित शिक्षकों की जांच शुरू की तो जिला के 121 शिक्षकों का फोल्डर गायब मिला। इसी मामले में पहले 7 नियोजन इकाइयों के खिलाफ भी जिला में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। निगरानी विभाग की इस अचानक हुई कार्रवाई के बाद जिला के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। जिनके दर्जन और शिक्षकों पर कार्रवाई होने की बात कही जा रही है,उसमें अधिकांश चेवाडा प्रखंड के स्कूलों में पदस्थापित हैं। प्राथमिकी होने के बाद ऐसे शिक्षक स्कूल छोड़कर भूमिगत हो गए हैं। शिक्षा विभाग के एक कनीय अधिकारी ने बताया जिन शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी हुई है,उनके बारे में निगरानी विभाग ने शिक्षा विभाग को कोई सूचना नहीं दी है।


अन्य समाचार