ढाई साल में नहीं बनी बलवा हाट सरोजा सड़क, ग्रामीणों में आक्रोश

संसू, बलवाहाट (सहरसा): सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरोजा पंचायत के चकमका गांव स्थित बलवा सिमरी बख्तियारपुर मुख्य पथ से सरोजा तक जानेवाली सड़क का निर्माण कार्य शिलान्यास के लगभग ढाई साल बीतने के उपरांत नहीं से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने इसको लेकर विरोध जताया।

सड़क निर्माण कार्य में लेटलतीफी को देखते हुए आक्रोशित ग्रामीण मु. रफी आलम, मु. मिन्नतुल्लाह, मु. अयूब, मु. नईमुद्दीन, मु. अमानतुल्लाह, मु. शाहबाज करीम, मु. फिरोज आलम, मु. जियाउद्दीन, मु. वहिद, मु. फैसल इकबाली, मु. शहनाज करीम, छोटन राम, मु. कमरुल होदा, जगदेव शर्मा आदि लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में विलंब पर जनप्रतिनिधियों सहित विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की गयी लेकिन इस मामले में न तो निर्माण एजेंसी और न ही विभाग के कानों पर जूं तक रेंग रहा है। सड़क पर आधा-अधूरा मिट्टी एवं जीएसबी (मिट्टी-पत्थर मिश्रण) गिराकर छोड़ दिया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए यदि अविलंब सड़क निर्माण पूर्ण नहीं हुआ तो हम लोग उग्र आंदोलन करने को सड़क पर उतर जाएंगे।

बता दें कि पचास लाख तेइस हजार सात सौ सत्तासी की लागत से राजा ट्रेडर्स को उक्त सड़क को बनाने का काम मिला था। कार्य समाप्ति समय एक फरवरी, 2021 था।
---
क्या कहते हैं अभियंता
----
इस संबंध में विभागीय जेई सुनील कुमार यादव ने बताया कि निर्माण एजेंसी द्वारा बरसात से पूर्व कोसी नदी के अंदर कार्य किया जा रहा था। जिस वजह से निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। अति शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
---
कहते हैं संवेदक
---
संवेदक विपिन कुमार झा ने विभाग से राशि नहीं मिलने की बात बताते हुए अविलंब सड़क बनाने की बात कही।

अन्य समाचार