शिविर में जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं

शनिवार को चेवाड़ा थाना परिसर में आयोजित भूमि विवाद संबंधित शिविर में जिलाधिकारी सावन कुमार व पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के द्वारा लोगों की समस्या सुनी गई। इस दौरान भूमि विवाद संबंधी समस्या लेकर आए हुए लोगों की समस्या को जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक के द्वारा सुनकर उसका निवारण संबंधी सुझाव दिए गए। इस बाबत जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि हर शनिवार को थाना परिसर में भूमि विवाद संबंधी समस्याओं का निवारण किया जाता है। इसी सिलसिले में आरक्षी अधीक्षक के साथ इस शिविर में पहुंचे जहां अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के द्वारा पूरी जिम्मेदारी से लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा था। शिविर में अंचलाधिकारी हलेंद्र कुमार सिंह, चेवाड़ा थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। अंचलाधिकारी हलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को चेवाड़ा थाने में जमीन विवाद से संबंधित पूर्व के छह मामले थे जबकि तीन नए मामले आए। इसमें चार मामले का निष्पादन कर दिया गया। वहीं करंडे थाना में तीन पूर्व के मामले थे और एक नए मामले आए वहां भी दो मामले का निष्पादन कर दिया गया है।

नहीं हो सका शिक्षकों का स्थानांतरण यह भी पढ़ें
रेल पुल के नीचे से अज्ञात युवक का शव बरामद
जागरण संवाददाता, शेखपुरा:
शेखपुरा नगर क्षेत्र के अधीन एकसारी रेलवे हाल्ट के पास रेलवे पुल के नीचे से पुलिस ने शनिवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। पुलिस और जीआरपी ने संयुक्त रूप से शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। शेखपुरा थाने के एसएचओ ने बताया कि मृतक की आयु 40 वर्ष के आसपास है। शव की स्थिति काफी विकृत हो गई है तथा उससे दुर्गंध भी आ रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि पुल के नीचे यह शव कई दिनों से पड़ा हुआ था। अनुमान है युवक की हत्या कहीं अन्यत्र करके उसे आबादी से दूर रेलवे पुल के नीचे छुपा दिया गया था। शनिवार की सुबह एकसारी के लोग खेत की तरफ जा रहे थे तब सड़ांध की दुर्गंध से उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट हुआ। जब लोग पुल के नीचे आकर देखा तो वहां यह शव पड़ा हुआ था। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पहले शेखपुरा थाने और बाद में शेखपुरा जीआरपी को भी दी। नगर परिषद के सफाइकर्मियों की मदद से इस शव को बोरे में रखकर सदर अस्पताल लगाया गया। शव कि पहचान के लिए शेखपुरा थाना और जीआरपी दोनों अपने स्तर से प्रयास कर रही है। पुलिस का दावा है इस युवक की हत्या की गई है।

अन्य समाचार