एक साथ परिवार के तीन लोगों का हुआ अंतिम संस्कार



संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा गांव के वार्ड संख्या पांच में शनिवार को एक ही परिवार के तीन लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। इस हृदय विदारक ²श्य को देखने के बाद हर आंखें गमगीन हो गई।
जानकारी अनुसार नरपतगंज के सीमावर्ती सुपौल जिला के भीमपुर थाना के समीप फोरलेन पर एक ही परिवार के पति पत्नी एवं दो साल का बच्चा की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सुपौल सीमा पर सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया। जाम के बाद मौके पर पहुंचे सीओ तथा अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सहायता राशि मुहैया करवाने के आश्वासन के करीब तीन घंटे के बाद हाईवे पर जाम को हटाया गया। घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक परिवार का एक तीन साल का बेटा बच्चा है। स्वजनों ने बताया कि मृतक सूर्यानंद पासवान बाहर प्रदेश में रहकर मजदूरी किया करता था। कुछ दिन पूर्व गांव आया हुआ था। शुक्रवार की संध्या अपने बाइक पर पत्नी एवं दो साल के बच्चे को बैठाकर अपने ससुराल भीमपुर जा रहा था। जैसे ही वह भीमपुर चौक के पास पहुंचकर सड़क की दूसरी तरफ जाने के लिए मुडा़ की एक तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी ने उसके बाइक को सीधी टक्कर मार दी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जिस बाइक पर तीनों बैठे हुए थे वह गाड़ी स्कार्पियो के आगे फंस गई। स्कार्पियो की तलाश में पुलिस अररिया तक पीछा किया लेकिन ना तो दुर्घटनाग्रस्त बाइक अभी तक बरामद हुई है और ना ही घटना में शामिल गाड़ी को बरामद किया गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों का शव गांव पहुंचा। बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम मृतक के घर पहुंचा एवं स्वजनों को ढांढस बंधाया एक साथ तीनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। पंचायत के मुखिया एकलव्य कुमार ने तत्काल पंचायत मद से कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत मृतक के स्कार्पियो को सहायता मुहैया कराई उन्होंने अररिया जिलाधिकारी से पीड़ित परिवार को जल्द सहायता मुहैया कराने की मांग की।

अन्य समाचार