बिहार में फिर रद्द हुई 17 ट्रेनें और कई गाड़ियों का रूट बदला, टिकट बुक करने से पहले देखें लिस्टें।

03 Jul, 2022 01:13 PM | Saroj Kumar 373

भागलपुर में मेगा ब्लॉक के चलते बिहार में रविवार को 17 ट्रेनें रद्द की गई हैं। साथ ही कई रेल गाड़ियों का रूट बदला गया है। टिकट बुक करने से पहले देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट देखें।


बिहार से चलने वाली 17 ट्रेनें रविवार को रद्द रहेंगी। भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर ब्रिज का गार्डर बदलने के चलते मेगा रेल ब्लॉक रहेगा। शाम तक इस रूट पर ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। रेलवे ने 17 ट्रेनों को रद्द करते हुए ब्रह्मपुत्र मेल और गया हावड़ा एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनों का रूट बदला है। साथ ही कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड किया है। अगर आप ट्रेन से यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो टिकट बुक करने से पहले रद्द ट्रेनों की लिस्ट देख लें।
ये ट्रेनें रद्द


मेगा ब्लॉक के कारण भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन, भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस, जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर, जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर, जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, रामपुरहाट-जमालपुर पैसेंजर, साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन रविवार को रद्द है। वहीं, सोमवार को गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी। 


इन ट्रेनों का रूट बदला


ब्रह्मपुत्र मेल वाया कटिहार-बरौनी-पटना होकर जाएगी। भागलपुर से खुलने वाली एलटीटी एक्सप्रेस, अप विक्रमशिला एक्सप्रेस और भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस वाया बांका-जसीडीह-किउल होकर चलेगी। इसके अलावा गोड्डा-रांची एक्सप्रेस वाया दुमका-जसीडीह और गया-हावड़ा एक्सप्रेस वाया किउल-झाझा-आसनसोल होकर जाएगी। 


ये ट्रेनें हुईं शॉर्ट टर्मिनेटेड


रविवार को मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस, साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज मेमू ट्रेन भागलपुर तक ही चलेगी और यहीं से वापस हो जाएगी। 05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर साहिबगंज में टर्मिनेट होगी। जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 3 जुलाई को एक घंटे लेट से खुलेगी, जबकि गांधीधाम भागलपुर एक्सप्रेस और हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस को नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

अन्य समाचार