गोगरी और परबत्ता में बिछेगी सड़कों की जाल

जागरण टीम, गोगरी, परबत्ता (खगड़िया) : परबत्ता विधान सभा क्षेत्र में सड़कों की जाल बिछने जा रही है। एक-दो नहीं, बल्कि 12 सड़कें बनेंगी। इन सड़कों के नवनिर्माण को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है। इन सड़कों के नवनिर्माण से बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी। इसकी जानकारी परबत्ता विधायक डा. संजीव कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि

परबत्ता विधान सभा क्षेत्र में सड़कों की कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए काम किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र को मुख्य सड़कों से सीधे जोड़कर सुगम यातायात की व्यवस्था की जाए। आवागमन को बेहतर करने को लेकर कई प्रमुख सड़कों के निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। डा. संजीव कुमार ने बताया कि इसके लिए सरकार ने अनुमति प्रदान कर दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री जयंतराज कुशवाहा के प्रति आभार भी प्रकट किया है। गोगरी प्रखंड में बनेगी ये सड़कें

गोगरी केडीएस कालेज से चांदपुर, डीबी रोड (नंबर 14) पितौंझिया से बरैठा, जीएन बांध फतेहपुर से मुश्किपुर तक, फुदकी चक से खोरालव, एनएच 31 से गौछारी तक, कौवाकोल मोड़ से गोगरी बाजार तक सड़क का नवनिर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा स्वीकृत हो गया है।

परबत्ता प्रखंड में बनेगी ये सड़कें

परबत्ता प्रखंड के तेलिया बथान के रोड नंबर 14 से बजरंगबली चौक तक, बंदेहरा मध्य विद्यालय से प्राइमरी स्कूल तक, परबत्ता लगार रोड से मिडिल स्कूल परबत्ता तक, महेशलेट मोड़ से सलारपुर हाई स्कूल तक, भरतखंड चौक से ड्योढ़ी भरतखंड तक सड़क का नवनिर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा स्वीकृत हो गया है।
इधर विधायक के इस प्रयास पर विधायक प्रतिनिधि ध्रुव कुमार शर्मा, राकेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, मनमन बाबा, परबत्ता प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी, गोगरी नगर परिषद के अध्यक्ष शशि कला देवी, सौढ़ उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, कबेला मुखिया बालकृष्ण शर्मा, भरसो मुखिया जोगी सिंह, ईटहरी मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह आदि ने प्रसन्नता का इजहार किया है।

अन्य समाचार