सुबोध राय हत्याकांड में रोहुआ गांव से विराज मंडल गिरफ्तार, पूछताछ जारी

शिवहर। रामवन रोहुआ गांव में हुए सुबोध राय हत्याकांड में श्यामपुर भटहां थाना पुलिस ने रविवार को रोहुआ गांव में छापेमारी कर रोहुआ निवासी विराज मंडल को गिरफ्तार कर लिया। जिससे सघन पूछताछ जारी है। वहीं एसपी अनंत कुमार राय द्वारा गठित टीम अन्य आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा हैं कि, अन्य आरोपित नेपाल के इलाकों में फरार हो गए है। यहीं वजह हैं कि, आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर है। शनिवार को ही श्यामपुर भटहां पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। इसी बीच विराज मंडल पकड़ा गया है। उधर, पुलिस की टीम शूटर की तलाश में लगी हुई है। लेकिन, अबतक शूटर को चिन्हित करने में सफलता नहीं मिल सकी है।


बताते चलें कि, 27 जून की अलसुबह रामवन गांव में पूर्व मुखिया सह जाप नेता सुबोध राय की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना की बाबत मृतक के भाई संतोष राय के फर्द बयान के आधार पर 28 जून को श्यामपुर भटहां थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें रामवन रोहुआ के पैक्स अध्यक्ष नितेश कुमार उर्फ छोटू सिंह, पिता विनय कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, बहुआरा निवासी लालू सिंह, रोहुआ निवासी गौतम सिंह उर्फ नवरत्ना सिंह के अलावा रामवन निवासी मुकेश सिंह, पंकज सिंह, मसहा निवासी दिलीप कुमार सिंह, रवींद्र सिंह, रोहुआ निवासी विराज मंडल व तीन-चार अज्ञात को आरोपित किया गया था। दर्ज प्राथमिकी में भूमि विवाद में हत्या का आरोप लगाया गया था।

अन्य समाचार