दो दिनों तक प्रवचन और सत्संग में गोता लगाएंगे भक्त

संवाद सहयोगी,जमालपर (मुंगेर) : छोटी केशोपुर स्थित संतमत सत्संग आश्रम में नगर संतमत सत्संग समिति की बैठक हुई। कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नौ और 10 जुलाई को संतमत सत्संग आश्रम छोटी केशोपुर परिसर में दो दिवसीय नगर संतमत सत्संग का 21वां अधिवेशन होगा। श्रद्धालु दो दिनों तक भक्ति में डुबकी लगाएंगे। कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से करीब पांच हजार से भी ज्यादा सत्संगी भाग लेंगे। रहने और भंडारा की समुचित व्यवस्था आयोजन समिति करेगी। अध्यक्षता छोटी केशोपुर आश्रम समिति केउपाध्यक्ष सत्यनारायण मंडल व संचालन आश्रम महासचिव रामजतन पासवान कर रहे थे। अधिवेशन मे कुप्पघाट आश्रम भागलपुर से गुरु चरण सेवी स्वामी प्रमोद जी महाराज व अन्य महात्मा पहुंचेंगे। महासचिव रामजतन पासवान ने कहा कि करोना काल में इस क्षेत्र मे सतसंग अधिवेशन के कार्यो मे बाधा उत्पन्न हुई थी, पर अब इस क्षेत्र मे अधिक से अधिक सत्संग अधिवेशन का आयोजन हो इस पर अधिक बल दिया जा रहा है।उप-सचिव सूर्यनारायण मंडल ने कहा अधिवेशन में अधिक से अधिक सत्संगियो के भाग लेने के उद्देश्य से इसका अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार पर जोर दिया जा रहा है। संरक्षक द्वारिका प्रसाद शर्मा ने कहा कि संतमत के प्रमुख आश्रम कुप्पघाट भागलपुर में महात्मा गुरु चरणसेवी पूज्यपाद स्वामी प्रमोद बाबा के इस अधिवेशन में आगमन से इस क्षेत्र के सत्संगियों में खुशी की लहर है। नगर प्रचारमंत्री राजकुमार चौरसिया ने का कि इस अधिवेशन मे मुख्य आर्कषण का केन्द्र भजन भेद गुरुदीक्षा का कार्यक्रम होगा। बैठक में स्वामी अरुणानंद बाबा, सत्यनारायण मंडल, रामजतन पासवान, सूर्यनारायण मंडल, कैलाश प्रसाद, द्वारिका प्रसाद शर्मा, चन्द्रदेव मंडल, गोपाल चौधरी, राजन कुमार चौरसिया, मुकेश कुमार, सुनील कुमार चौधरी, लालू कुमार यादव, प्रकाश दास, सुभाष चौरसिया, प्रमोद यादव, अर्जुन दास, भीम मंडल, योगेन्द्र शर्मा, देवानन्द साह, सूरज मंडल, तारा देवी, विमला अग्रवाल ने भी अधिवेशन की सफल बनाने के लिए सुझाव दिए।


-----------------------------------------

अन्य समाचार