अरवल में बहन के श्राद्ध कर्म से वापस लौटने के दौरान आटो पलटी, एक की मौत, सात जख्मी

जागरण संवाददाता, अरवल।

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौ नंबर पुल के समीप आटो पलटने से एक ही परिवार के आठ लोग जख्मी हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई। मेहंदिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव निवासी बिजेंद्र तिवारी अपने पूरे परिवार के साथ गया जिले के सुल्तानपुर गांव में अपनी बहन के यहां श्राद्धकर्म से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी एनएच 139 पर नौ नंबर पुल के समीप आटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें आटो सवार आठ लोग जख्मी हो गए। घायलों में बिजेंद्र तिवारी, उनकी पत्नी शांति देवी, आठ वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार समेत आटो ड्राइवर व चार अन्य लोग शामिल हैं। सभी घायल मेहंदिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को आनन-फानन सदर अस्पताल अरवल में भर्ती कराया, जहां से बिजेंद्र तिवारी को पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी और बेटे की भी हालत गंभीर हैं। बाकी घायलों को सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है। दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिनपुरा गांव में दहेज के लिए विवाहिता की निर्मम हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य शव को जला दिया गया। इस मामले को लेकर नगर थाने में पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मेहंदिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर धेवई गांव निवासी वीरेंद्र साव अपनी बेटी सुषमा की शादी पांच वर्ष पूर्व हिदू रीति रिवाज के साथ किया था। लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने ससुराल के परिजनों ने शुरू कर दी। बीती रात उनकी बेटी की निर्मम हत्या कर शव को सोननदी के जनकपुर घाट पर जला दिया गया। जैसे ही घटना की जानकारी किसी ने दूरभाष पर दिया। आनन-फानन में जिनपूरा गांव पहुंचे। बेटी की हत्या से गुस्साए मायके के परिजनों ने स्थानीय विधायक से न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल नगर थाने में पति नारायण साहू, भाई देवराज साव, राजकुमार साहू, निराला कुमार, गीता कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उधर स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने पुलिस से दहेज लोभियों के ऊपर कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।

अन्य समाचार