कीटनाशक दवा खा छात्रा ने की खुदकुशी का प्रयास

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : पढ़ाई के लिए माता-पिता ने फटकार लगाई तो छात्रा ने गुस्से में आकर जहर खा जान देने का प्रयास किया। हालांकि सदर अस्पताल में इलाज के बाद वह खतरे से बाहर है। घटना सोमवार को दीपनगर थाना के पुलिस लाइन मोहल्ला में की है। जहर खाने के बाद स्वजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसकी जान बचाई। किशोरी राजेन्द्र रजक की पुत्री प्रीति कुमारी है। किशोरी के भाई ने बताया कि पढ़ाई के लिए माता-पिता ने डांट फटकार लगाई थी। इसी डांट फटकार से आहत उसने पास के दुकान से चूहा मारने की दवा लाकर खा ली । कमरे से जब काफी देर तक वह नहीं निकली तो स्वजन को शक हुआ इसके बाद कमरे में गए तो वह बेहोश पड़ी थी। इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया जहां उसकी जान बच गई। थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि इस संबंध में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है।


विधायक ने जनता दरबार लगा लोगों की सुनी समस्याएं
संवाद सूत्र, इस्लामपुर: इस्लामपुर के विधायक राकेश कुमार रौशन ने सोमवार को प्रखंड राजद कार्यालय में जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में विभिन्न जगहों से आए हुए स्थानीय जनता ने अपनी -अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। इस दरबार में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल-जल का मुद्दा छाया रहा। संडा पंचायत के खाड़गौरैया ग्राम के वार्ड संख्या-02 एवं मोबारकपुर में जल नहीं पहुंचने से परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं कोचरा पंचायत के ग्रामीणों ने बैरा ग्राम में ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली की समस्या से विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया। जबकि रानीपुर पंचायत के संदीप कुमार और राजेशवर प्रसाद ने पैक्स अध्यक्ष के द्वारा धान खरीदी के बाद भुगतान नहीं होने की शिकायत की। जनता दरबार में विधायक ने मोबाइल के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों से बातें की और समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल उर्फ बरबाद सिंह, उपेन्द्र यादव, सतेंद्र प्रसाद, मिथिलेश यादव, रामबचन, मनीष कुमार, असगर इमाम, तरुण कुमार सहित राजद के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य समाचार