बकरीद को लेकर थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

गोपालगंज : थाना परिसर में बकरीद पर्व को देखते हुए मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान बीडीओ मनीष कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। इस दौरान थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। मौके पर धीरज पांडेय, एएसआई पंकज कुमार, सत्यप्रकाश सिंह, बुलेट सिंह, शोहराब आलम, अजीमुल हक, अरुण कुमार, रंजन यादव, दिलीप कुमार, आयुष सिंह, इश्तेयाक अली, रेयाज आलम, कृष्णा कुमार, गुडन सिंह, दिलीप कुमार, कुंदन कुमार गुप्ता, रामचन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।


--------
सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं बकरीद
संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज) : बकरीद त्यौहार को लेकर कुचायकोट थाना प्रांगण में मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुचायकोट थानाध्यक्ष किरण शंकर ने कहा सभी लोग मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद का त्यौहार मनाएं। त्यौहार के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सचेत है। थानाध्यक्ष ने कहा कि त्यौहार की पूर्व से ही इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर है। किसी भी तरह के विवादित या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। बैठक में थाना क्षेत्र के तमाम पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

अन्य समाचार