नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर का शिष्टमंडल मिला कुलपति से

जागरण संवाददाता, मुंगेर: नवनियुक्त प्रोफ़ेसर की सेवा संपुष्टि की मांग को लेकर कई विषयों के नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफ़ेसर का शिष्टमंडल कुलपति डा श्यामा राय से मिला। नवनियुक्त शिक्षकों की ओर से बीआरएम कालेज, मुंगेर के प्रो अभय कुमार, प्रो. श्याम कुमार, आरडी एंड डीजे कालेज, मुंगेर के प्रो. राजीव कुमार ने कंफरमेशन को लेकर शिक्षकों की मांग से कुलपति को अवगत कराया। शिष्टमंडल में शामिल शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों की सेवा संपुष्टि का मुद्दा शिक्षकों के हित के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। कुछ विषयों में शिक्षकों की सेवा तीन वर्ष से अधिक हो चुकी है और संपुष्टि के अभाव में शिक्षक एनओसी व अन्य लाभ को प्राप्त करने में असमर्थ हैं । ऐसे में कुलपति के सकारात्मक रुख से हमारी उम्मीद जगी है


उन्होंने कहा कि कुलपति ने कहा कि सभी विषयों के नवनियुक्त प्रोफ़ेसर की सेवा संपुष्टि का मामला प्राथमिकता सूची में है । हम एक से दो सप्ताह के अंदर ही सभी प्रोफ़ेसर की सेवा संपुष्ट करेंगे । इस अवसर पर प्रो. अजय कुमार प्रभाकर, प्रो. चंदन कुमार, प्रो प्रभाकर पोद्दार, विश्ववजीत विद्यालंकार, प्रो. कृपाशंकर पांडेय, प्रो मुनींद्र कुमार सिंह, प्रो. रोहित कुमार, प्रो. रामरेखा कुमार, जेएमएस कालेज से प्रो. मिथिलेश कुमार मौजूद थे। बता दें कि सभी नए प्रोफ़ेसर्स बीपीएससी पटना की ओर से चयनित हुए थे। मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत अलग - अलग कालेजों में नियुक्ति मिली थी। विश्वविद्यालय के नियमानुसार सभी शिक्षकों की सेवा संपुष्टि दो वर्ष में हो जानी थी। मार्च 2022 को ही सभी विषयों के नवनियुक्त प्रोफ़ेसर का दो वर्ष पूरा हो चुका है, लेकिन अब तक कई विषयों के प्रोफेसरों की सेवा संपुष्टि नहीं हुई है।

अन्य समाचार