वाहन की ठोकर से चकाई बाजार के एक व्यक्ति की मौत

फोटो- 05 जमुई- 2

- रात होने की वजह से लोगों को घटना की जानकारी नहीं हो सकी
- सुबह गश्त के दौरान पुलिस की उसपर नजर पड़ी
संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर महेशापत्थर मोड़ के समीप सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। रात होने के कारण किसी को भी घटना का पता नहीं चला। सुबह चकाई पुलिस ने गश्त के दौरान देखा कि सड़क किनारे थोड़ी दूर पर एक व्यक्ति पड़ा है। पुलिस ने जब उसे उठाया तो पता चला कि युवक की मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस उसकी पहचान में जुट गई। काफी देर तक कुछ भी पता नहीं चल पाया। बाद में उसकी पहचान चकाई बाजार डाकघर रोड निवासी दिगंबर साहब के रूप में हुई। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के घरवालों को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे घरवालों ने बताया कि वह किसी काम से बामदह गया था। लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की ठोकर से वह घायल होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक दिहाड़ी मजदूर था और घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत से पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

---------
गेनाडीह बहियार के पास चलती ट्रेन से गिरी बच्ची
संवाद सूत्र, गिद्धौर, जमुई : दानापुर झाझा रेलखंड पर नयागांव रेलवे फाटक के गेनाडीह बहियार के समीप ट्रेन से गिर एक 10 वर्षीया बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची का नाम रुबीना बताया जाता है। बताया जाता है कि यूपी के फरुखाबाद से रूबीना के चाचा निजामुद्दीन अंसारी व उसकी मां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए झारखंड के जसीडीह ट्रेन से जा रहे थे। इसी दौरान चलती ट्रेन से रुबीना गिर गई व गंभीर रूप से घायल हो गई । आसपास खेतो में काम रहे रहे कृषकों की नजर पटरी किनारे खेत में गिरी घायल रुबीना पर पड़ी। तत्क्षण कृषकों ने गिद्धौर पुलिस को इसकी सूचना दी। तदुपरांत घायल बच्ची को गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। अस्पताल में बच्ची के प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया है।

अन्य समाचार