सुपौल में लोहिया मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल को कैबिनेट की मंजूरी

जागरण संवाददाता, सुपौल : सुपौल के लिए बड़ी खुशखबरी है। सुपौल में मेडिकल कालेज को मंगलवार को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई। बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव शैलेश कुमार द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सुपौल में लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण हेतु बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना से तकनीकी अनुमोदन प्राप्त माडल प्राक्कलन के आधार पर छह सौ तीन करोड़ 68 लाख की लागत पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में विकास के साथ-साथ राज्य की जनता को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।


कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही जिले वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जमीन की उपलब्धता को लेकर काफी दिनों से इस योजना को लेकर मशक्कत चल रही थी। इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए जिले वासियों ने बिहार सरकार के उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू को बधाई दी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामकुमार राय, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, संतोष पन्रधान, राघवेंद्र झा राघव, विनय भूषण सिंह,रंधीर ठाकुर, नलिन जायसवाल,मनोज कुमार सिंह, सुमन कुमार चंद आदि ने इसे एनडीए सरकार की बड़ी देन बताया है। इसके लिए इनलोगों ने मंत्री द्वय समेत सांसद,विधायक व क्षेत्र के प्रतिनिधियों को बधाई दी है।
वहीं जद यू प्रवक्ता ने बताया कि यह प्रोजेक्ट मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल रहा है। जनता दल यू के कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव को बधाई दी है।
बधाई देने वालों में सांसद दिलेश्वर कामैत विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, वीणा भारती, रामबिलास कामत, जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, अमर कुमार चौधरी, हरे कांत झा, युगल किशोर अग्रवाल, जगदीश प्रसाद यादव, मकसूद आलम, गुंजन सिंह, रामचन्द्र यादव, गणेश सिंह, रामदेव कामत, संजीव गुप्ता, खुर्शीद आलम, कलानंद झा, उमेद जैन, भूषण मंडल, अजय कुमार अजनबी, अशोक चौधरी, बंटी मिश्रा आदि प्रमुख हैं।

अन्य समाचार