बैकुंठपुर में सड़क किनारे पसरा कचरा दे रहा संक्रमण को दावत

गोपालगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित सड़क किनारे पसरा कचरा लोगों को संक्रमित बीमारियों का दावत दे रहा है। इससे सड़क पर आवागमन करने से लेकर सड़क किनारे स्थित दुकानदारों की मुसीबत बढ़ने लगी है। अब लोगों को कचरा से जनित बीमारियों के चपेट में आने का डर सताने लगा है। प्रखंड मुख्यालय से सटे ब्लाक मोड़ से दिघवा दुबौली बाजार में जाने वाली सड़क किनारे कचरा का अंबार है। सड़क किनारे स्थित दुकानदारों व प्रखंड स्तरीय विभिन्न कार्यालयों का कचरा सड़क किनारे फेंक दिया जाता है। वर्षा होने पर यह कचरा महक उठता है। कचरा को डंप करने के लिए पूरे प्रखंड मुख्यालय में कचरा प्रबंधन का व्यवस्था नहीं है।

बकरीद को लेकर थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक यह भी पढ़ें
प्रखंड मुख्यालय की स्थापना के समय से ही यहां कचरे की समस्या के निस्कारण की दिशा में प्रयास नहीं किया गया। यहीं कारण है कि प्रखंड मुख्यालय में कचरे के अंबार के बीच लोगों को प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग सहित विभिन्न कार्यालयों में जाने को विवश होना पड़ता है। प्रखंड की सभी 22 पंचायतों के लोग अपने तमाम कार्यों को लेकर यहां पहुंचते हैं। प्रखंड का मुख्य बाजार भी दिघवा दुबौली है। खरीदारी करने के लिए प्रखंड के सभी गांवों से लोग बाजार में आते हैं। बाजार के दुकानदार भी कचरा प्रबंधन का व्यवस्था नहीं होने के कारण कचरा सड़क किनारे जहां तहां फेंक देते हैं। कचरा से घुटन, गले में खरास, चर्मरोग, खुजली, डर्माटाइटिस, श्वसन रोग, खांसी, सहित कई संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में प्रखंड मुख्यालय के आस पास फैला कचरा लोगों में संक्रमण फैलने का दावत दे रहा है।
------
कचरे से पर्यावरण को भी हो रहा नुकसान
बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय में कचरा प्रबंधन नहीं होने से पर्यावरण को भी काफी नुकसान हो रहा है। हालांकि कचरा प्रबंधन का व्यवस्था हो जाने के बाद जहां तहां कचरा फेंकने के बजाय लोग कचरे को तय जगह पर ही निस्तारित करेंगे। इससे पर्यावरण को आसानी से स्वच्छ किया जा सकता है।
-------
सरकार के प्रावधान के अनुसार चरणवार कचरा प्रबंधन का निर्माण करने के दिशा में कार्य हो रहा है। प्रथम चरण में प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायत कतालपुर, सिरसा मानपुर, दिघवा दक्षिण व खैरा आजम पंचायत को कचरा प्रबंधन के निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है। इनमें कतालपुर, सिरसा मानपुर व खैरा आजम पंचायत में कचरा प्रबंधन के निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
अशोक कुमार, बीडीओ बैकुंठपुर
------
सड़क किनारे फैले कचरा से संक्रमित बीमारियों के फैलने का हमेशा डर बना रहता है। वर्षा होने पर कचरा सड़क पर बिखर जाता है। इसके दुर्गंध से काफी परेशानियां होती है। कचरा प्रबंधन का व्यवस्था हो जाने के बाद कचरा से होने वाली लोगों की परेशानियां दूर हो जाएगी।
सुनील सिंह
--------
विभिन्न कार्यालयों में कार्यों के निपटारे के लिए आना जाना पड़ता है। सड़क किनारे फैले कचरे के बगल से होकर गुजरने के लिए लोग मजबूर हैं। सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की मंशा पूरी तरह फेल है।
नीलेश कुमार सिंह उर्फ बिक्कू सिंह
------
सड़क किनारे फेंका गया कचरा वर्षा होने पर गीला हो जाता है। इससे खराब बदबू आने लगती है। कचरा प्रबंधन का व्यवस्था नहीं होने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है। सरकार द्वारा कचरा प्रबंधन का व्यवस्था अभियान चलाकर करना चाहिए।
मो. नौशाद अली उर्फ मुन्ना
-------
कचरा समाज के लिए अभिशाप है। कचरा प्रबंधन की व्यवस्था नहीं होने की स्थिति में लोग सड़क किनारे या अन्य जगहों पर कचरा फेंकते हैं। इससे बीमारियां फैलने के साथ-साथ पर्यावरण दूषित होता है। कचरे के निस्तारण की व्यवस्था जिला प्रशासन को अविलंब करनी चाहिए।
उपेंद्र साह

अन्य समाचार