सुरसर नदी में डूबने से वृद्ध की हुई मौत

संसू, सोनवर्षा राज (सहरसा): बसनही थाना क्षेत्र के गोआरी गांव स्थित सुरसर नदी पारकर पशुचारा लेकर लौट रहे एक वृद्ध की डूबने से मौत हो गई।

सरौनी मधेपुरा पंचायत के गोआरी गांव के शशिधर झा अन्य दिनों की तरह बुधवार की सुबह मवेशी चारा लाने के लिए सुरसर नदी के दूसरी ओर गये थे। चारा लेकर लौटने के दौरान नदी पार करने के दौरान गहरे पानी में चले गये जिसकी वजह से डूबने से वृद्ध की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार और सीओ उदय शंकर मिश्र मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी एसडीआरएफ टीम को दी। हालांकि एसडीआरएफ टीम के पहुंचने से पूर्व ग्रामीण गोताखोर के प्रयास से शव को पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। बताया जाता है कि शशिधर झा नदी के दूसरी ओर खेती के अलावा अपने बासा पर मवेशी का पालन करते थे। खेती की देखरेख समेत मवेशी पालन को लेकर शशिधर झा का रोजाना नदी के पार आना-जाना होता है। करीब एक सप्ताह से मवेशी को घर पर ही रख पालन करने की वजह से कई दिनों से नदी पार नहीं किये थे। बारिश के बाद नदी में बढ़े पानी व बहाव का अंदाजा नहीं होने से बुधवार की सुबह नदी पार करने के दौरान तेज बहाव के चपेट में आ गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी। सीओ उदयशंकर मिश्र ने लोगों ने सतर्कता बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बारिश बाद नदियों में बढ़ते पानी के बहाव, गहरे पानी वाले स्थलों, जल भराव क्षेत्रों, तालाबों में जाने से संभावित दुर्घटना से बचने की जरूरत है।
भूमि विवाद में हुई मारपीट में चार जख्मी यह भी पढ़ें

अन्य समाचार