परबत्ता के सभी थानों में हुई शांति समिति की बैठक

संवाद सूत्र, परबत्ता (खगड़िया) : प्रखंड अंतर्गत सभी थाना और ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। परबत्ता थाना परिसर में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल के अतिरिक्त पंचायत प्रतिनिधि सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता शांति समिति की बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर बकरीद को शांतिपूर्ण बनाने पर बल दिया गया। इस मौके पर बिजय कुमार, श्याम बाबू राम, संजय पासवान आदि मौजूद थे। वही पसराहा थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमलेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बकरीद पर्व के दौरान शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने प्रशासनिक निर्देश व तैयारी से लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर शाहनवाज आलम,मु. अब्बास आदि मौजूद थे। वही मड़ैया ओपी परिसर में ओपी प्रभारी विजय सहनी और बीडीओ अखिलेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बकरीद को लेकर क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की बात कही गई। अधिकारियों ने शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डा. रामविलास शर्मा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष ग्यास उद्दीन, सरपंच प्रतिनिधि मंटू शर्मा, बिट्टू साह, अली हसन,रामजी यादव, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे। भरतखंड ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार योगेश की अध्यक्षता में हुई। ओपी प्रभारी ने कहा कि नियमों के साथ बकरीद मनाए सभी नियमों का पालन करते हुए आपसी सौहार्द के साथ बकरीद मनाएं। किसी अफवाह की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने बताया कि बकरीद के दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल सभी चौंक एवं ईदगाह में तैनात रहेंगे।


अन्य समाचार