15 रोजगार सेवकों के वेतन में कटौती की कार्रवाई

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

मनरेगा में कार्यरत जिले के 15 रोजगार सेवकों के वेतन में कटौती की सख्त कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई स्वयं डीएम सावन कुमार ने मनरेगा की समीक्षा बैठक के दौरान की। पंचायतवार मनरेगा की समीक्षा में इन रोजगार सेवकों का काम काफी सुस्त पाया गया है। सबसे बुरी स्थिति अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद पंचायत की पाई गई है। बताया गया कि यहां मनरेगा की स्थिति समूचे जिले में सबसे सुस्त और खराब है। इस समीक्षा बैठक में अरियरी के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के भी वेतन में कटौती का आदेश दिया गया। पंचायतों में पदस्थापित इन रोजगार सेवकों के वेतन में 10 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। बैठक में डीडीसी अरुण कुमार झा तथा अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए। जिन पंचायतों के रोजगार सेवकों पर वेतन कटौती की कार्रवाई की गई है, उसमें शेखपुरा प्रखंड के गगरी, हथियावां, कैथमा, कारे तथा मेहूस पंचायतें शामिल हैं। अरियरी की वरुणा, चोरबर तथा हुसैनाबाद, बरबीघा की केवटी, मालदह, पांक तथा पिजड़ी और शेखोपुरसराय की अंबारी,ओनमा एवं पांची पंचायतों के रोजगार सेवक शामिल हैं। -- कोरोना के दो नए पाजिटिव मरीज मिले, चौकसी बढ़ी जागरण संवाददाता शेखपुरा पिछले 24 घंटे के दौरान जिला में 2 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है। हालांकि दोनों पाजिटिव में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं पाया गया है। फिर भी दोनों को दवा देकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। सिविल सर्जन डा. पृथ्वीराज ने लोगों से अपील की है घबराएं नहीं, मगर संक्रमण से बचने के लिए सभी जरूरी उपाय करें। लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और मास्क का उपयोग करने की अपील की गई है। ये दोनों नए पाजिटिव में महिला हैं, जिसमें एक चांदनी चौक और दूसरी कारे गांव की हैं। दोनों सदर अस्पताल में अपना इलाज कराने आई थी। दोनों की आरटीपीसीआर जांच की गई, तो दोनों का परिणाम पाजिटिव आया है। डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया जिले में जांच का काम भी बढ़ाया गया है। अभी प्रतिदिन औसतन डेढ़ हजार सैंपल की जांच की जा रही है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर टीका लगाने के साथ जांच का काम भी किया जा रहा है।


अन्य समाचार