मानसी में नामांकन के बाद आरंभ हुई नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा

संवाद सूत्र, मानसी (खगड़िया): प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति मानसी के चुनाव को लेकर बुधवार को नमांकन प्रक्रिया समाप्ती के बाद गुरुवार से नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा आरंभ की गई है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी गिलोकी ठाकुर ने बताया कि नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा आरंभ की गई। संवीक्षा के बाद नाम वापसी और प्रतीक चिह्न आवंटित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति मानसी के अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। वहीं मंत्री पद के लिए सुलेंद्र सहनी सहित चार प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया है। जबकि प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद को लेकर पुरुष वर्ग से पांच और महिला वर्ग से पांच समेत दस प्रत्याशी ने नामांकन कराया है। अध्यक्ष, मंत्री एवं कार्यकारिणी सदस्य समेत कुल 16 प्रत्याशियों ने मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिए नामांकन कराया है। मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सभी पदों के चुनाव के लिए मतदान 19 जुलाई को होना है। मतदान बाद ही मतगनणा की प्रक्रिया होगी। चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रखंड कार्यालय में ही मतदान केंद्र बनाया गया है। इधर नामांकन के साथ ही प्रत्याशी भ्रमण कर मतदाताओं को गोलबंद करने में जुट चुके है। मंत्री पद के लिए नामांकन कराए अभ्यर्थी सुलेंद्र सहनी ने कहा कि सहनी समाज के उत्थान के लिए उसके विकास को लेकर आवाज बुलंद कर सहयोग समिति को मजबूती प्रदान की जाएगी। इस मौके पर उमेश सहनी, राजीव सहनी, अवध सहनी, ध्रुव सहनी, मिथुन सहनी, लक्ष्मण सहनी, छत्तीस सहनी, काको सहनी, मीरा देवी आदि मौजूद थे।

मानसी में नामांकन के बाद आरंभ हुई नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा यह भी पढ़ें

अन्य समाचार