शहर के गांधी चौक पर स्थापित होगा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा

संवाद सहयोगी, किशनगंज : जिला परिषद सभागार में गुरुवार को सांसद डा. मु. जावेद आजाद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी (दिशा) की बैठक हुई। जिसमें जिला के विभिन्न समस्याओं और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही सभी विभागों के पदाधिकारी को ससमय समस्याओं के निष्पादन करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि दिशा की बैठक में जिला के सभी प्रखंडों में हो रहे भीषण कटाव, कटावग्रस्त क्षेत्र में फ्लड फाइटिग के उपरांत कटाव निरोधक कार्य और धवस्त हुए सड़कों में रिस्टोरेशन कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी लिए। गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करना, रमजान नदी की अतिक्रमण मुक्त करना, बिजली आपूर्ति की सुनिश्चित करना शामिल किया गया। विभिन्न प्रखंड में जरूरी स्थानों पर पुलों का निर्माण, सड़कों का निर्माण, सड़कों का मरम्मति कार्य, सड़क एवं स्वास्थ्य की समस्याएं, गलगलिया से बहादुरगंज एलआरपी एवं एलआरपी से अररिया तक सड़क निर्माण से होने वाले लोगों की समस्या, रेलवे और आरटीई संबंधित रिपोर्ट की समीक्षा हुई। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के मुद्दे, निबंधन कार्यालय की समस्या, नगर परिषद की जर्जर सड़कों की समस्या, नगर परिषद अंतर्गत नालों का निर्माण, बाढ़ से पहले नालों की सफाई, नगर परिषद में होल्डिग रसीद का मामला पर भी विचार विमर्श किया गया। नगर परिषद क्षेत्र में जाम की समस्या, शहर एवं नगर पंचायतों में साफ सफाई एवं लाइटिग की व्यवस्था, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बकरीद के लिए पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी, आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति, जनवितरण प्रणाली, आधार कार्ड पंजीकरण, मनरेगा, नल जल योजना, जल जीवन हरियाली आदि विषयों गहन मंथन हुआ। इस दौरान मुख्य रुप से विधायक इजहारूल हुसैन, ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम, बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी, जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबी, डीडीसी मनन राम और कई पदाधिकारी सहित प्रखंड प्रमुख भी मौजूद रहे।

अन्य समाचार