अब दूधिया रोशनी से जगमगाएगी गांव की गलियां, 47156 पोल पर लगेगी स्ट्रीट लाइट

मनोज कुमार, पूर्णिया। राज्य सरकार शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण इलाकों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। शहर की तरह अब गांव भी स्ट्रीट लाइट से जगमग होंगे। पंचायत चुनाव के बाद इस कार्य में तेजी आ गई है। जिले के सभी 230 पंचायतों में लाइट लगाने के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। जिला पंचायती राज कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पंचायतों में कुल 47156 पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे। जिला पंचायत राज पदाधिकारी राज कुमार ने

स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए किए गए सर्वे रिपोर्ट को सरकार के पास भेज दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू होगा।

3124 वार्ड में लगाया जाएगा स्ट्रीट लाइट
विदित हो कि जिले के 230 पंचायतों में 3124 वार्ड हैं। एजेंसी द्वारा उन सभी वार्डों में लाइट लगाने के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है जिसकी संख्या 45414 हैं। वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा आयोजित बैठक में 3208 पोल पर लाइट लगाने का प्रस्ताव पास करा लिया गया। साथ ही उनमें से 3096 पर प्रोसिडिग शुरू है। वहीं ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक स्थानों पर 1742 और पोल लगाने का प्रस्ताव दिया गया। जिनमें 226 पर काम शुरू कर दिया गया है। यानि कुल मिलाकर जिले के सभी 230 पंचायतों में 47156 पोल का चयन किया गया है जिस पर लाइट लगाने का काम जल्द शुरू होगा।
15 वीं वित्त आयोग की राशि से पहले भी लगी थी लाइट
जानकारी हो कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाने का निर्णय लिया है। जिला पंचायत संसाधन केंद्र के समन्वयक ने बताया कि सर्वे कार्य पूरा कर विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में हर पंचायत के हर वार्ड अंतर्गत विद्युत पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाई जानी है। विदित हो कि इससे पहले ग्राम पंचायतों में 15 वीं वित्त आयोग से स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हुआ था लेकिन उसका आज गांवों में कहीं भी नामोनिशान नजर नहीं आता है।
ब्रेडा को करना है काम
राज्य के सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य बिहार रिन्युएबल डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) द्वारा किया जना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर ब्रेडा को यह कार्य सौंपा गया है। इसके लिए ब्रेडा सभी प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर लेगी। पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों को इसको लेकर सख्त हिदायत दी है कि वे किसी भी परिस्थिति में सोलर लाइट लगाने का काम नहीं करेंगे। ये कंपनी अगले पांच साल तक स्ट्रीट लाइट की देखरेख भी करेगी। पावर कट होने के बाद भी गांव की गलियां रोशन होंगी क्योंकि यह सोलर एनर्जी से चलेगी। इससे बिजली की भी बचत होगी।
रिमोट से होगी निगरानी
गांवों में लगाई जाने वाली सोलर लाइट में रिमोट मानिटरिग सिस्टम लगाई जाएगी ताकि इसकी आनलाइन निगरानी की जा सके। लाइट खराब होने पर इसकी तुरंत मरम्मत की जा सकेगी। हालांकि अभी तक गांवों में लाइट लगाने का काम शुरू नहीं हुआ है लेकिन सर्वे का काम पूरा होने से इसके जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
किस प्रखंड में कितने जगहों पर लगेगी स्ट्रीट लाइट
प्रखंड-वार्ड-पोल की संख्या
1. बीकोठी- 247-3656
2.बनमनखी-351-5016
3.जलालगढ़-127-1904
4.बैसा-215-3165
5.रूपौली-253-3643
6.धमदाहा=282-4129
7.अमौर-311-4663
8.डगरूआ-247-3669
9.कसबा-155-2034
10.भवानीपुर-158-2231
11.केनगर-239-3495
12.पूर्णिया पूर्व-182-2730
13.श्रीनगर-121-1483
14.बायसी-234-3396
-------------- कोट के लिए
जिले के सभी 230 पंचायतों में सोलर लाइट लगाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। सभी वार्डों में लाइट के लिए स्थल का चयन कर सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। कुल 47156 पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे। सर्वे रिपोर्ट सरकार को भेज दिया गया है। जल्द लाइट लगाने का काम शुरू किया जाएगा।
राज कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, पूर्णिया

अन्य समाचार