ट्रेन से उताकर टीटीई की पिटाई मामले में थानाध्यक्ष लाइन हाजिर



संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी में बुधवार को टीटीई के साथ हुई मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया। गुरुवार को पटना के रेल एसपी ने आरोपित बख्तियारपुर रेल थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है। इस कार्रवाई से भागलपुर और जमालपुर के टीटीई का गुस्सा शांत हुआ है। मालदा रेल मंडल और दानापुर रेल मंडल को भी पूरी घटना की रिपोर्ट भेजी गई है। मारपीट में शामिल अन्य लोगों की जांच चल रही है। धटना के बाद गुरुवार को भागलपुर-जमालपुर रूट पर ट्रेनों में चलने वाले टीटीई काफी डरे-सहमे दिखे। टीटीई में आक्रोश भी दिखा। मामले की जांच कर रही पटना की रेल पुलिस पीड़ित टीटीई दिनेश कुमार सिंह से भी पूछताछ करेगी। पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी लेगी। दरअसल, बुधवार की शाम एसी कोच संख्या सी-टू में बैठे बख्तियारपुर रेल थानाध्यक्ष और सीनियर टीटीई में मारपीट हुई है। बख्तियारपुर स्टेशन पर कोच से उतारकर सीनियर टीटीई की पिटाई हुई थी। बाढ़ स्टेशन पर लगभग एक घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। ट्रेन रात 9.44 बजे जमालपुर स्टेशन पहुंची। जमालपुर रेल थाना में भी मुकदमा नहीं लिया गया। टीटीई ने जमालपुर स्टेशन पर हंगामा किया। ट्रेन खुल जाने के बाद सीनियर टीटीई सड़क मार्ग से भागलपुर गए। टीटीई ने मालदा रेल मंडल के अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। एसी कोच में बैठे यात्रियों ने भी घटना को लेकर आवेदन पर अपना नाम, नंबर और सीट संख्या भी दर्ज कराया था।
रेलवे का तोहफा, श्रावणी मेला में मुंगेर-जमालपुर के रास्ते चलेंगी दो ट्रेनें यह भी पढ़ें
---------
रक्षा करने वाला ने उठाया गलत कदम
ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों और उनकी सामानों की सुरक्षा के लिए रेल पुलिस और आरपीएफ के जवान रहते हैं। जवानों के रहने से यात्रियों के साथ-साथ ट्रेन ड्यूटी में लगे टीटीई भी खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। अब जब रक्षा करने वाला ही इस तरह का कदम उठाएंगे तो यात्री और कर्मचारियों की सुरक्षा कैसे होगी। बुधवार की हुई घटना ने सिस्टम को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

अन्य समाचार