विद्यालय में कुर्ता पहनने पर डीएम ने दो शिक्षकों का वेतन रोका

संस, श्रीनगर (पूर्णिया)। स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम के सामने कुर्ता पहनकर आना दो शिक्षकों को महंगा पड़ गया। डीएम ने दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है। साथ ही इनके वेतन पर भी रोक लगा दी है।

गुरुवार को डीएम सुहर्ष भगत ने श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र में चलने वाले योजनाओं, मखाना खेतों व राजकीय उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम जगैली चौक स्थित तालाब का निरीक्षण करते हुए मनरेगा पीओ व कर्मी को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजकीय उच्च विद्यालय के स्टेडियम व क्रीड़ा मैदान का निरीक्षण करते हुए प्राचार्य को क्रीड़ा मैदान को समतल करवाने का निर्देश दिया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने उच्च विद्यालय के जिम कक्ष, पुस्तकालय कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, छात्राओं का कॉमन रूम, स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया। स्मार्ट क्लास में छात्रों को कैसे पढ़ाया जाता है, उसकी जानकारी वर्ग शिक्षक से लिया। जिम कक्ष में गंदगी व अन्य समानों को रखने के कारण जिम टीचर का वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विद्यालय में दो शिक्षकों के कुर्ता पहनकर विद्यालय में आने पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया साथ ही उनके वेतन पर भी रोक लगा दिया। जिलाधिकारी ने खुट्टी धुनैली व चनका पंचायत में विभिन्न जगहों पर लगे मखाना खेंतो का निरीक्षण करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया और रुअर्बन मिशन के तहत चार पंचायतों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी के साथ डीआरडीए निदेशक नीरज नारायण पांडे, डीडीसी मनोज कुमार, बीडीओ शमशीर मल्लिक, सीओ विधानंद झा, बीएओ धीरेंद्र सिंह, मनरेगा पीओ शिव प्रकाश सहित जिला से आए अन्य पदाधिकारी व प्रखंड के पदाधिकारी मौजूद थे।

अन्य समाचार