नियमित टीकाकरण में लापरवाही को ले रामनगर के प्रभारी चिकित्सक से स्पष्टीकरण

बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चों के लिए बेहद ही जरूरी है। टीकाकरण से वंचित सभी बच्चों को अपना बच्चा समझते हुए उन्हें टीका से लाभान्वित किया जाय। साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को भी नियमित टीकाकरण से आच्छादित किया जाय। वे शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। नियमित टीकाकरण में लापरवाही को लेकर रामनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई। जबकि बैठक में अनुपस्थित लौरिया के प्रभारी से स्पष्टीकरण, चनपटिया के प्रभारी से स्प्ष्टीकरण के साथ एक दिन का वेतन कटौती और बगहा एक के प्रभारी का वेतन अवरूद्ध करने के साथ स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया।उन्होंने रामनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दोन क्षेत्र में नियमित टीकाकरण की शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। ड्यू लिस्ट तथा सर्वे रजिस्टर को कैम्प मोड में अपडेट कराना सुनिश्चित किया जाए। सभी एमओआइसी एक सप्ताह के अंदर हर हाल में सर्वें रजिस्टर को अपडेट करेंगे तथा संपूर्ण ड्यू लिस्ट तैयार करेंगे। नियमित टीकाकरण के लिए आमलोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए जीविका, विकास मित्र आदि को कार्य पर लगाया जाए। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी सहायता ली जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया जायेगा तथा विभाग को सकारात्मक अनुशंसा के साथ प्रतिवेदित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टॉप थ्री प्रखंड को भी सम्मानित किया जायेगा। वहीं खराब उपलब्धि वाले कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

फिलहाल बारिश की नहीं है कोई संभावना यह भी पढ़ें
-----------------------------------------------
कर्मियों के स्थानांतरण से टीकाकरण पर असर
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि हाल ही में कर्मियों का स्थानांतरण हुआ है। इससे नियमित टीकाकरण कार्य आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। कुछ कर्मी स्थानांतरण के बावजूद स्थानांतरित स्थल पर योगदान नहीं दिये हैं। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सख्त निदेश दिया कि स्थानांतरित किये गये कर्मियों को तीन दिनों के अंदर योगदान कराना सुनिश्चित किया जाय। अन्यथा चयनमुक्त की कार्रवाई की जायेगी।

अन्य समाचार