छात्र छात्राओं के शैक्षणिक व बौद्धिक विकास के लिए बीएसईबी क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, सुपौल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिले के सरकारी शिक्षण संस्थानों में पढ रहे छात्र छात्राओं के शैक्षणिक व बौद्धिक विकास के लिए सत्र 2022-23 में बीएसईबी क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत सरकारी विद्यालयों के नौवीं से 12वीं के छात्र छात्रा भाग लेंगे। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी राजकीयकृत,प्रोजेक्ट व उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक को पत्र प्रेषित किया है, डीपीओ ने कहा है कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छात्र छात्राओं को मोबाइल एप बीएचईबी क्रॉस वर्ड क्विज पर अपना रजिस्ट्रेशन 8 से 15 जुलाई तक करेंगे।

ब्रह्मपद की प्राप्ति के लिए चातुर्मास में करें साधना : आचार्य यह भी पढ़ें
-----------------------------------------------------
तीन स्तरों पर आयोजित होगी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जो गाइडलाइन जारी किए हैं उसके मुताबिक यह प्रतियोगिता तीन स्तरों पर आयोजित की जाएगी । प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्र स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता से होगी। यह प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के बीच ऑनलाइन आयोजित की जाएगी । जिले के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में से क्षेत्र स्तर पर आयोजित साप्ताहिक ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम 10 छात्रों को प्रत्येक सप्ताह एक बैग एवं क्रॉसवर्ड पुस्तक पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता भी ऑनलाइन ही होगी। इस स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम 5 टीम प्रत्येक टीम में दो-दो छात्र मौजूद रहेंगे । सफल इन सभी टीमों को पुरस्कार के रूप में राशि एवं क्रॉसवर्ड का पुस्तक दिया जाएगा। प्रथम आने वाले टीम को आठ हजार ,द्वितीयआने वाले टीम को छह हजार तथा तृतीय आने वाले टीम को चार हजार दिए जाएंगे । जबकि शेष बची टीम को सांत्वना पुरस्कार के रूप में दो दो हजार दिये जाएंगे। जिला स्तर पर प्रथम आए दो सदस्यीय टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी को प्रति प्रतिभागी पांच हजार दिए जाएंगे।
--------------------------------------------------------
प्रतियोगिता को लेकर तय कार्यक्रम
-प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन 8 जुलाई से 15 जुलाई तक
- क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में ऑनलाइन अभ्यास18 व 19 जुलाई
-क्षेत्र स्तरीय ऑनलाइन साप्ताहिक क्रॉस प्रतियोगिता 20 व 27 जुलाई तथा 3 और 10 अगस्त
-जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन अभ्यास 23 एवं 24 अगस्त
-जिला स्तरीय ऑनलाइन क्रॉस प्रतियोगिता 25 अगस्त
-राज्य स्तरीय ऑफलाइन क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 3 सितंबर 2022

अन्य समाचार