सिंहेश्वर में पार्किंग व मेला ग्राउंड से हटाया गया अतिक्रमण



संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा): श्रावण मास में शिवभक्तों के सिंहेश्वर में आने को लेकर प्रशासन उसके प्रबंधन की तैयारी में जुट चुका है। इसको लेकर न्यास समिति के भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमित दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उसे हटाया गया। बताते चलें कि हर वर्ष श्रावण मास में लाखों भक्त बाबा सिंहेश्वर में दर्शन करने पहुंचते हैं। इसको लेकर प्रशासन भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो एवं भीड़ के प्रबंधन को ध्यान में रखकर अतिक्रमित भूमि को खाली करा रही है। इससे पूर्व न्यास की जमीन पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को खाली करने के लिए लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र से सूचना दी जा रही थी। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के बाद शुक्रवार की देर शाम अनुमंडल सह मंदिर न्यास सचिव नीरज कुमार ने बुलडोजर चलाकर न्यास की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर दुकानदारों ने बताया कि लगातार दो वर्षों से कोरोना के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा था। इस श्रावण मास को लेकर कुछ आस जगी थी। लेकिन न्यास समिति द्वारा दुकानों को हटा दिया गया। इस वजह से इस वर्ष भी महाजनों का कर्ज और भी बढ़ जाएगा। अतिक्रमण तोड़कर हटाए गए दुकानदारों ने अपनी दुकानों को लगाने के लिए स्थान की मांग की है। वहीं न्यास समिति ने बताया कि समिति के द्वारा लगातार अवैध रूप से अतिक्रमित भूमि को हटाने के लिए निर्देश दिया जा रहा था। लेकिन कोई पहल नहीं किए जाने के बाद अभी सिर्फ पार्किंग एवं मेला ग्राउंड से अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही बचे हुए अतिक्रमण को जल्द नहीं हटाया गया तो आगे पुन: कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान सीओ आदर्श गौतम, सदस्य विजय सिंह मदन सिंह, व्यवस्थापक अभिषेक कुमार, पुष्पेंद्र कुमार पप्पू, अमरनाथ ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य समाचार