पीरी बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का चला बुलडोजर

संसू., पीरी बाजार (लखीसराय)। पीरी बाजार में शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ जिला और रेल प्रशासन का बुलडोजर चला। प्रशासन और रेलवे अपनी-अपनी जमीन की खोज करने में जुट गया है। इसके लिए शनिवार से अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम शुरू किया है। किऊल-जमालपुर रेलखंड पर अभयपुर स्टेशन से सटे पीरी बाजार थाना चौक से बुलडोजर चलाकर रेल तथा स्थानीय प्रशासन काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का कार्य आरंभ किया। रेलवे ने पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को इसकी सूचना दे दी थी। बावजूद अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। पीरी बाजार में स्थानीय लोगों ने रेल एवं मुख्य सड़क को अतिक्रमण कर रखा है। सड़क अतिक्रमण को लेकर स्थानीय नागरिक इंदु भूषण की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाए का निर्देश दिया था। इधर रेलवे की याचिका पर हाईकोर्ट के द्वारा नौ जुलाई से 24 तारीख तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। प्राप्त आदेश के आलोक में दंडाधिकारी के रूप में तैनात सांख्यिकी पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा, सूर्यगढ़ा के सीओ सुमित कुमार आनंद, सीआइ अजीत कुमार, पीरी बाजार थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दूबे, एसआइ ललन राम अन्य पुलिसकर्मी की मौजूदगी में संपूर्ण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आरंभ की। इस दौरान रेलवे की ओर से सीनियर सेक्शन इंजीनियर ललन कुमार मौजूद थे। ---


स्थानीय लोगों ने कार्रवाई पर जताया विरोध
स्थानीय लोगों के अनुसार रेल ने नोटिस देकर ये पूछा था कि आप यहां कैसे रह रहे हैं। उक्त नोटिस का जवाब दिया गया था लेकिन अचानक फिर कार्रवाई शुरू कर दी गई। अगर रेल मेरे जवाब से संतुष्ट नहीं थी तो मुझे दोबारा मौका देना चाहिए था। इसको लेकर कार्रवाई शुरू होने से पूर्व लोगों ने रेल अधिकारी एवं सूर्यगढ़ा के सीओ से मिलकर अपनी बात रखी। इस पर उनलोगों ने कहा कि कोर्ट का आदेश है कार्रवाई होगी ही। स्थानीय लोगों का कहना था कि उक्त कार्रवाई में पीरी बाजार एवं अभयपुर स्टेशन के पास के ढेर सारे लोग बेघर हो जाएंगे। ज्यादातर लोगों का आवास यहीं है। उप लोगों का व्यवसाय यहीं से होता है। कार्रवाई में आवास एवं व्यवसाय दोनों इनसे छीन जाएगा। ऐसे में ये लोग खुले आकाश के नीचे आ जाएंगे।

अन्य समाचार