कर्मचारियों की लापरवाही से जले बिजली चालित उपक्रम



संसू, रानीगंज (अररिया): आम जनों के जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए आपूर्ति की जा रही बिजली रानीगंज वासियों के लिए जानलेवा हो गई है। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता और लाइनमैन की लापरवाही लोगों की जिदगी पर भारी पड़ने लगा है। बीते गुरुवार एवं शुक्रवार को भी लगातार बिजली के खंभों पर उच्च वोल्ट के तारों के फाल्ट के कारण लगातार दो दिन से लोगों के घरों में लाखों रुपए के पंखे, टीवी, मोटर, वाशिग मशीन, रेफ्रिजरेटर आदि विद्युत चालित उपकरण जलकर बर्बाद हो गए। शुक्रवार को हाई वोल्टेज के कारण रानीगंज रेफरल अस्पताल तथा इंस्पेक्टर कार्यालय के सभी उपकरण जल गया। बिजली विभाग की गलती से क्षतिग्रस्त हुए लोगों के विद्युत उपकरण का मुआवजा लोगों के मांग के बावजूद नहीं दिया जा रहा है। रानीगंज पावर सबस्टेशन के कार्यक्षेत्र में लगभग हर दिन विद्युत दुर्घटना के कारण जान-माल की भारी क्षति की खबरें आती रहती है। ट्रांसफार्मर बदलने से लेकर गिरे हुए बिजली के तारों को दुरुस्त करने के लिए विभाग के बिचौलिये और दलाल आम उपभोक्ता से राशि की उगाही करते हैं और अवैध राशि नहीं मिलने पर काम को यथावत छोड़ देते हैं। स्थानीय विद्युत उपभोक्ता विभाग के अधिकारियों से दुर्घटना रहित बिजली आपूर्ति अविलंब सुनिश्चित करने की मांग करती है। समय रहते अपेक्षित सुधार नहीं होने, आम लोगों के जानमाल की क्षति का उचित मुआवजा नहीं मिलने और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई नहीं होने पर लोग चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। वहीं मामले को लेकर रानीगंज बिजली विभाग के जेई अरविद पासवान ने बताया कि जहां से कोई शिकायत मिल रही है जांच कर उसे दुरुस्त कराया जा रहा है।

अन्य समाचार