1572 आयकर दाता उठा रहे पीएम सम्मान किसान योजना का लाभ

मनोज कुमार, पूर्णिया। जिले में कई आयकर दाता किसान भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ ले रहे हैं। सरकार के निर्देश बाद कृषि विभाग ने उक्त योजना का लाभ लेने वाले 1572 आयकर दाता किसानों की पहचान की है। चिन्हित किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ तथ्य छिपा कर लिया है। ऐसे में उन सभी किसानों से राशि की वसूली की जाएगी। कृषि विभाग ने उन किसानों को निर्देश दिया है कि योजना के तहत ली गई कुल राशि हर हाल में भारत सरकार के खाते में वापस कर दें। राशि वापस नहीं करने पर उनके विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जाएगी तथा राशि की वसूली भी होगी। जिला कृषि पदाधिकारी प्रकाश मिश्र ने बताया कि इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। ऐसे आयकर किसान प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पास पहुंचकर समन्वय स्थापित कर भारत सरकार के खाते में उक्त राशि को भेज सकते हैं। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे कुल 1572 से अधिक किसानों को चिन्हित किया गया है, जो आयकर दाता हैं।


जिले में 212652 किसान ले रहे योजना का लाभ
जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ 212652 किसान ले रहे हैं। इन सभी के खाते में प्रतिवर्ष 4-4 माह के अंतराल पर दो-दो हजार यानि साल में छह हजार रुपये भेजी जाती है। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए लाई गई है। इससे किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी। योजना लाभ के लिए किसानों के लिए जो अहर्ता निर्धारित की गई है उनमें सबसे प्रमुख शर्त यह है कि जो किसान आयकर दाता हैं वे इस योजना के अंतर्गत नहीं आएंगे। लेकिन बहुत सारे किसान आन लाइन आवेदन में उक्त तथ्य को छिपाकर योजना का लाभ ले रहे हैं। विभाग ने जांच बाद 1572 ऐसे अपात्र किसानों की पहचान की है जो आयकर दाता हैं। सबसे अधिक बायसी प्रखंड में 187 आयकर दाता किसान उक्त योजना का लाभ ले रहे हैं। जबकि सबसे कम बैसा में 40 किसान अपात्र श्रेणी में है। विभाग ने उन सभी किसानों से योजना के तहत ली गई राशि वापस करने का निर्देश दिया है।
इन खातों में जमा करा सकते हैं वापसी की राशि :प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले आयकर धारा या अपात्र लोग कृषि विभाग के विभिन्न खाते पर राशि को वापस कर सकते हैं। इनमें भारत सरकार के पोर्टल www.श्चद्वद्मद्बह्यड्डठ्ठ.द्दश्र1.द्बठ्ठ या पटना कृषि विभाग के निदेशक के खाता 40903138323 और 40903140467 पर पैसा डाल सकते हैं।
प्रखंड-चिन्हित आयकर दाता किसानों की संख्या
1.अमौर-135
2.बैसा-40
3.बायसी-187
4.बनमनखी-83
5.बड़हरा-76
6.भवानीपुर-95
7.डगरूआ-162
8.धमदाहा-183
9.जलालगढ़- 78
10. कसबा-110
11.केनगर-144
12.पूर्णिया पूर्व-138
13.रूपौली-68
14.श्रीनगर-57

अन्य समाचार