बकरीद को लेकर सुरक्षा के किये गए सख्त प्रबंध

जासं, शेखपुरा:

मुसलमानों के त्याग और बलिदान का त्योहार बकरीद आज मनाया जाएगा। बकरीद में कहीं किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसको लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिले में 50 से अधिक संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस को तैनात किया गया है। लोगों में विश्वास बनाए रखने और असामाजिक तत्वों को संदेश देने के लिए शनिवार को फ्लैग मार्च भी निकाला गया। अफवाह और गलत सूचनाओं पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है। इसको लेकर शनिवार को डीएम सावन कुमार तथा एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने संयुक्त रूप से बैठक की।

बैठक में बकरीद को लेकर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ एडीएम, एसडीएम, एसडीपीओ भी शामिल हुए। जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी ने बताया स्थिति पर नजर रखने के लिए 06341-223333 पर दिन-रात काम करने वाला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। तैनाती वाले स्थान से सेल्फी और फोटो लेकर जिला प्रशासन के ग्रुप में भेजने का निर्देश दिया गया है। खुले में वध पर रोक-
बकरीद को लेकर खुले में पशुओं के वध पर आज सख्ती रहेगी। इसको लेकर नगर परिषद ने सार्वजनिक सूचना जारी की गई है। बताया गया कि आज किसी भी तरह के पशु के खुले में वध करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए समूचे नगर क्षेत्र में माइक से प्रचार-प्रसार किया गया है। जमकर हुई खरीदारी-
बकरीद को लेकर शेखपुरा के अलग-अलग बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की। कटरा बाजार और गिरिहिड़ा बाजार में मुस्लिम परिवार की महिलाओं की बड़ी भीड़ देखी गई। लोगों ने मसाला और फलों के साथ सेवई की खरीदारी की। बकरीद को लेकर कई किस्मों की सेवई भी मंगाई गई है। बकरीद की विशेष नमाज के लिए मस्जिदों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जमकर हुई खरीदारी-
बकरीद को लेकर शेखपुरा के अलग-अलग बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की। कटरा बाजार और गिरिहिड़ा बाजार में मुस्लिम परिवार की महिलाओं की बड़ी भीड़ देखी गई। लोगों ने मसाला और फलों के साथ सेवई की खरीदारी की। बकरीद को लेकर कई किस्मों की सेवई भी मंगाई गई है। बकरीद की विशेष नमाज के लिए मस्जिदों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

अन्य समाचार