पीजी में अब तक 262 विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए दिए आवेदन

जागरण संवाददाता, मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यलाय की ओर से स्नातकोतर शैक्षणिक सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए बीते चार जुलाई से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ की गई है। यह आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई को संपन्न होगी। इस बीच इच्छुक विद्यार्थी स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन कर रहे है। रविवार तक कला, विज्ञान व वाणिज्य में 262 विद्यार्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है। कला के विभिन्न विषयों में 203, विज्ञान के विभिन्न विषयों में 39 व कामर्स के विभिन्न विषयों में 20 छात्र छात्राओं ने आवेदन किया है। बता दें कि मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से कुल 19 पीजी विभाग खोला गए हैं। सभी पीजी विभागों के विभागाध्यक्षों को भी नियुक्ति किया है। विश्वविद्यालय स्तर पर संचालित इन 19 पीजी विभागों के अलावा विद्यार्थी पूर्व से संचालित दो पीजी केंद्रों आरडी एंड डीजे कालेज मुंगेर, कोसी कालेज खगड़िया के अलावा दो नए पीजी सेंटर केकेएम कालेज जमुई व केएसएस कालेज में पीजी में नामांकन के लिए आवेदन कर रहे है। अब तक 262 आनलाइन आवेदन विवि को प्राप्त हुए है। नामांकन समिति के पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू डा. अनुप कुमार ने बताया कि स्नातकोतर में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। अब तक तीनों संकायों को मिलाकर कुल 262 विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन किया है। उन्होंने पीजी में नामांकन करने वाले विद्यार्थी से अपील किया कि ससमय अपना नामांकन के लिए आवेदन करें। दरअसल, मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना के चार साल बाद पीजी विभाग खोला गया है। अभी यह पीजी विभाग कालेज के आधारभूत संरचना का उपयोग कर संचालित किया जाएगा। विवि के जमीन मिलने के बाद नए भवन का निर्माण कराया जाएगा। विवि के इस निर्णय से पीजी में नामांकन लेने वाल छात्रों को काफी राहत मिली है। पूर्व में स्थानीय छात्रों को पीजी में नामांकन कराने के लिए अन्य विश्वविद्यालय जाना पड़ता था। पीजी विभाग खोलन की मांग लगातार किया जा रहा था, जिससे पीजी की पढ़ाई करने वाले छात्रों में हर्ष है।


अन्य समाचार