कैंपस- बकरीद में नहीं मिला वेतन, शिक्षक संघ ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला शाखा ने बकरीद जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर भी शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। संघ के अध्यक्ष डा. अमरेंद्र प्रसाद यादव एवं सचिव डा. रामशरण मेहता ने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय की लापरवाही से जून माह का वेतन भुगतान नहीं हो पाया।

उन लोगों के द्वारा पूर्व में ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से मांग की गई थी कि बकरीद से पूर्व नियोजित एवं नियमित शिक्षकों के साथ-साथ पुस्तकालयध्यक्षों का वेतन भुगतान की जाए। इस पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने कहा कि किसी भी नियोजन इकाई में पर्याप्त राशि नहीं है। ऐसे में भुगतान संभव नहीं है। उन्हें उम्मीद थी कि कुछ राशि शेष बची हुई है, जिससे उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयध्यक्षों का भुगतान संभव हो सकता है। इस चलते ही अपने पत्रांक 20 दिनांक 7 जुलाई 2022 को नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयध्यक्षों के जून माह का वेतन भुगतान के लिए पत्र लिखा था। फिर भी वे भुगतान नहीं कर सके। कार्यालय के लिपिक जानबूझकर वित्तीय वर्ष 2022-23 में आवश्यक राशि से कम राशि का मांग किया। इस वजह से जून माह में राशि कम पड़ गई, जबकि शिक्षा विभाग बिहार ने सभी जिले को जून माह तक की राशि उपलब्ध करा दिया था। संबंधित लिपिक की लापरवाही मनमानी एवं वित्तीय अनियमितता पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, जिला पदाधिकारी एवं आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया को आवेदन भी दिया गया था, लेकिन शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी उन्हें बचाने में लगे हुए हैं।

अन्य समाचार