प्रधानाध्यापक की बरामदगी के लिए छापेमारी में जुटी पुलिस

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): चंद्रमंड़ी थाना के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाघमारा के प्रधानाध्यापक उपेंद्र प्रसाद सिंह के अपहरण का तार झाझा एवं सिमुलतला जंगल से जुटने की बात कही जा रही है। शनिवार को एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने इलाके में छापेमारी अभियान चलाया, लेकिन पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है। इस अपहरण कांड में पुलिस अंधेरे में तीर छोड़ रही है। 48 घंटे के बाद भी पुलिस का हाथ खाली है। इस दौरान अपहृत प्रधानाध्यापक के पर्दे के पीछे के जीवन के बारे पुलिस कुछ जानकारी मिली है। पुलिस को प्रधानाध्यापक के अवैध संबंध होने की जानकारी मिली है। इस पर पुलिस कार्य कर रही है। इस दौरान पुलिस ने प्रधानाध्यापक की कथित प्रेमिका से पूछताछ भी की है। इसमें कई सुराग हाथ लगे हैं। उस पर पुलिस कार्य कर रही है। हालांकि, उपेंद्र सिंह का अधिकांश जांच बिदू झारखंड के जसीडीह थाना क्षेत्र में आ रहा है। पुलिस जसीडीह पुलिस से संपर्क कर रही है। जांच के क्रम में मिली जानकारी के अनुसार झाझा, सोनो एवं चकाई पुलिस ने जंगलों में छापेमारी अभियान चलाया परंतु उसमें किसी प्रकार की कोई सफलता हाथ नहीं लगी। कहा जाता है कि प्रधानाध्यापक ट्रेन से सिमुलतला आते थे और वहां से बाइक से विद्यालय पहुंचते थे। जिस जगह घटना को अंजाम दिया गया है वह जसीडीह थाना क्षेत्र में पड़ता है। फिर भी चंद्रमंडी थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है। उक्त घटना के बाद झाझा से चकाई तक आपराधिक गिरोह को खंगाला जा रहा है। इसके अलावा जेल से रिहा हुए अपराधियों की पहचान की जा रही है। इलाके के अपराधियों के अलावा जसीडीह आपराधिक गिरोह पर नजर बनाए हुए है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही एचएम को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया जाएगा। इस मामले में एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद कुछ भी बताने से इंकार कर गए।


अन्य समाचार