स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 74वां स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता नगर मंत्री सागर सत्या ने की। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रविद्र मुखिया ने परिषद का झंडोत्तोलन किया।

मौके पर नगर मंत्री ने कहा कि छात्र आज का ही नहीं, अपितु कल का भी भविष्य है। विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्रहित व छात्रहित में कार्य करते हुए आज अपना 74वां स्थापना दिवस मना रही है। उन्होंने कहा कि परिषद शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाला विश्व का सबसे अग्रणी छात्र संगठन है। साथ ही यह छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति मानकर युवाओं के मन में राष्ट्र पुनर्निर्माण का अलख जगाने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पिटू कुमार ने कहा कि यह विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जो अपने स्थापना काल से ही छात्र एवं राष्ट्र हित में कार्य कर रही है। जिला प्रमुख उमेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जब-जब देश पर विकट परिस्थितियां आई तब-तब विद्यार्थी परिषद तन मन धन से देशहित में कार्य किया है।
इस अवसर पर एसएफडी नगर संयोजक मनोज दास ने बताया कि आज विद्यार्थी परिषद के 74वां स्थापना दिवस पर 74 पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। बताया कि जब आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की बोलती बंद होने लगी थी, तब विद्यार्थी परिषद के आग्रह पर ही जेपी ने आंदोलन का नेतृत्व किया था। मौके पर नगर इकाई वीरपुर के वरिष्ठ कार्यकर्ता धीरेंद्र कुमार देव, नगर अध्यक्ष रविद्र मुखिया, छात्रा प्रमुख रूपम कुमारी, एसएफडी नगर संयोजक मनोज दास, सह नगर मंत्री कौशल कुमार, इंटरनेट मीडिया संयोजक अजय कुमार देव, नगर मंत्री सागर सत्या, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पिटू कुमार, जिला प्रमुख उमेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय कला मंच नगर संयोजक लकी सिंह, पवन कुमार, बबलू कुमार, अभिषेक कुमार, विभाष कुमार आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार