शराब तस्कर की निशानदेही पर तीन अन्य शराब तस्कर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, किशनगंज : गिरफ्तार शराब तस्कर के निशानदेही पर शहर के अलग-अलग इलाकों में शराब की तस्करी करने वाले तीन शराब तस्करो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को धरमगंज चौक के समीप टाउन थाने की पुलिस ने एक आटो से 76 लीटर देसी, अंग्रेजी व बीयर के साथ खगड़ा जुलजूली के शराब तस्कर रफीक आलम को गिरफ्तार किया था। पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद तस्कर ने खुलासा करते बताया कि शराब बंदी के बाद से ही लंबे अरसे से शराब तस्करी का धंधा कर रहा था। बंगाल से शराब की तस्करी कर शहर के अलग अलग मोहल्लों में होम डिलिवरी करने वाले शराब तस्करों के घर टेंपू से होम डिलिवरी कर शराब का खेप पहुंचाता था। उसने शराब तस्करी में शामिल चुड़ीपट्टी कगजीया बस्ती के मु. जावेद, मु. इम्तेयाज के नाम का खुलासा किया। इसके बाद ू चुड़ीपट्टी पानीबाग के मु. काल का भी नाम बताया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों के ठिकानों पर छापेमारी कर तीनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि शराब बंदी के बाद से ही ये अपने इलाके में शराब होम डिलिवरी का काम कर रहे थे। तीनों को रफीक ही शराब की खेप पहुंचाता था। पुछताछ मे तीनों ने घर में बैठकर शराब के सेवन करने वाले कई सफेदपोश लोगों के नाम बताया है। वहीं पुलिस ने तीनों के मोबाइल भी जप्त कर ली है।


टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया गिरफ्तार शराब तस्कर के निशानदेही पर तीन और शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं तीनों तस्करों से भी पूछताछ में तस्करों ने कई खुलासा किया है और शराब घर पर होम डिलिवरी कर पहुंचाने वाले कई लोगों के नाम बताया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

अन्य समाचार