विहिप के संगठन विस्तार पर जिला स्तरीय बैठक में चर्चा

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। विश्व हिन्दू परिषद की जिलास्तरीय बैठक रविवार को संगठन कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार एवं संचालन जिला मंत्री रवि भूषण झा ने की। पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि प्रांत कार्यकारिणी बैठक दरभंगा में 29 से 31 जुलाई तक प्रस्तावित है। संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए मंत्री रवि भूषण झा ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में विहिप बजरंगदल की इकाई का गठन बहुत जल्द होगा। बैठक में डगरूआ प्रखंड संयोजक का दायित्व बिनोद सोनी को प्रदान किया गया। वहीं रूपौली प्रखंड के मेंहदी इकाई का गठन कर दीपक कुमार को बजरंगदल का संयोजक, विपिन कुमार को सह संयोजक, प्रेम राज को एकल विद्यालय प्रतिनिधि, अंकुश कुमार को प्रचार प्रसार प्रमुख का दायित्व दिया गया। मरंगा इकाई का गठन कर प्रकाश कुमार को संयोजक, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार मोनू और ब्रजभूषण सिंह ने अंगवस्त्र प्रदान किया। नगर मंत्री विनीत भदोरिया और नगर अध्यक्ष अजय प्रसाद साह ने कहा कि नगर के संगठन का विस्तार प्रांत बैठक के बाद किया जाएगा। बजरंगदल नगर संयोजक राणा गौतम सिंह राठौड़ ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हिन्दू समाज को बजरंगदल से काफी अपेक्षा है। संगठन का विस्तार गांवों तक अविलंब किया जाएगा। केनगर प्रखण्ड अध्यक्ष दिलीप कुमार मेहता भी बैठक में मौजूद थे। मठ मंदिर प्रमुख तांत्रिक बाबा ने कहा कि हमारे मठ मंदिरों की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर लगी हुई है। उस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है। मनोज मोनू ने कहा कि गौ तस्करी पुलिस प्रशासन की मिली भगत से हो रही है। बैठक में दीपक कुमार, बिपिन कुमार, अकुश, दिलीप कुमार मेहता, गिरा नन्द, दयानंद, प्रकाश कुमार, अनिल मेहता, छोटु कुमार, मुकेश कुमार, प्रवीण झा, देना मंडल, ओमप्रकाश यादव आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

सहकारी समितियों ने जमा नहीं कराया 4156 एमटी सीएमआर, कार्रवाई की तैयारी में विभाग यह भी पढ़ें
------------------------------------

अन्य समाचार