पुलिस पर हमला और दारोगा की पिटाई मामले में दंपती गिरफ्तार

शिवहर। तरियानी थाना क्षेत्र के मठमसौली गांव में पुलिस टीम पर हमला कर आरोपित को पुलिस की हिरासत से छुड़ाने और दारोगा कुणाल कुमार आजाद की पिटाई मामले में तरियानी पुलिस ने मठमसौली निवासी सुरेंद्र प्रसाद यादव व पत्नी सीता देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इंस्पेक्टर शोभाकांत पासवान के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ तरियानी थाने की पुलिस की टीम ने मठ मसौली स्थित सुरेंद्र प्रसाद यादव के घर की नाकेबंदी कर दंपती को दबोच लिया। वहीं पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इंस्पेक्टर शोभाकांत पासवान ने बताया कि, हार्डवेयर व्यवसायी से लूट के आरोपित और पुलिस टीम पर हमले के अन्य आरोपित की तलाश में छापेमारी जारी है। बताते चलें कि, चार दिन पूर्व वृंदावन मुशहरी स्थित हार्डवेयर दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे लुटेरों ने व्यवसायी वृंदावन मुसहरी निवासी रंजय साह से आ‌र्म्स के बल पर 1.74 लाख रुपये लूट लिए थे। घटना की बाबत व्यवसायी ने तरियानी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना के मथुआहा वृत निवासी निवासी सूरज राय, बलभद्रपुर निवासी पप्पू राय, मठ मसौली निवासी चंद्रलोक कुमार तथा एक अज्ञात को आरोपित किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर अलसुबह मठमसौली स्थित चंद्रलोक कुमार के घर पर छापेमारी की। वहीं चंद्रलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इससे नाराज चंद्रलोक कुमार और उसके स्वजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। वहीं चंद्रलोक कुमार फरार हो गया था। हमले के दौरान दारोगा


कुणाल कुमार आजाद की पिटाई कर दी गई थी। वहीं इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई थी। घटना की बाबत थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान ने खुद के आवेदन पर तरियानी थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसमें वृंदावन मुसहरी स्थित हार्डवेयर दुकान में लूट के आरोपी मठ मसौली निवासी चंद्रलोक कुमार, उसके पिता सुरेंद्र प्रसाद यादव, मां सीता देवी, भाई आलोक कुमार, त्रिलोक कुमार, आलोक की पत्नी विभा देवी व त्रिलोक की पत्नी प्रियंका कुमारी को आरोपित किया था।

अन्य समाचार