संग्रामपुर में गर्म तवा पर किशोर को बैठाया रड व हसुंआ से दागकर फोटो किया वायरल

मोतिहारी। घर में चोरी का आरोप लगाकर संग्रामपुर गांव के ही तीन किशोरों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट करने, गर्म तवा पर बैठाने और रड व हंसुआ से दागने और उसकी तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि, इस मामले में एक किशोर सामने आया है और उसने तीन नामजद लोगों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि वह पिछले 6 जुलाई को अपनी बहन के गांव ममरखा मलाही से लौट रहा था। इसी दौरान ठिकहां माई स्थान के समीप पूर्व से विनीत दुबे, नवल दुबे, विपुल कुमार दुबे समेत पांच से सात लोग बैठे थे। वहां पहुंचते ही उसे घेर लिया गया और उसके साथ मारपीट की जाने लगी। इन लोगों का कहना था कि उनके घर में हुई कथित चोरी में उसका हाथ है। इसलिए वे लोग उससे चोरी गए तीन लाख रुपये लौटने की बात करने लगे। इन्कार करने पर चूल्हे पर गर्म तवा रखकर उस पर बैठा दिया गया और रड व हसुंआ से कई जगहों पर दाग दिया गया। आवेदन के अनुसार इस दौरान उसका सेलफोन व पांच हजार रुपये भी छीन लिए गए। ग्रामीणों ने बताया कि पांच जुलाई को नवल दुबे के घर में चोरी हुई थी। इसमें गृहस्वामी द्वारा अपने ही गांव के तीन किशोरों पर शक जताया गया और उन्हें जबरदस्ती उठाकर उन तीनों के साथ बर्बरता की हदें पार करनेवाली सजा दी गई। इतना ही नहीं स्टांप पेपर मंगाकर जमीन के कागजात भी बनवाए गए। जब यह सबकुछ हो रहा था उसे समय वहां कुछ ग्रामीण व पंचायत के एक-दो जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता को देखते हुए सभी लोग अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि एक पीड़ित किशोर ने आवेदन दिया हैं। उसके आधार पर तीन लोगों को नामजद व पांच से सात अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।


अन्य समाचार