गंगटा जंगल में कांवरियों की सुरक्षा का रहेगा पूरा ख्याल

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर(मुंगेर): सावन माह में विभिन्न राज्यों से देवघर जाने वाले शिवभक्त कांवरियों की हवेली खड़गपुर- जमुई मुख्य पथ स्थित गंगटा जंगल में सुरक्षा को लेकर जमुई व हवेली खड़गपुर के प्रशासनिक पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक सोमवार को गंगटा थाना परिसर में हुई। बैठक में गंगटा जमुई मार्ग स्थित गंगटा जंगल में वाहनों के जाम की स्थिति को गंभीरता से लिया गया। जाम की स्थिति से निपटने को लेकर कई बिदुओं पर विचार विमर्श किया गया। किसी भी सूरत में जाम की स्थिति नहीं होगी, इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा। जर्जर सड़क और सड़क के किनारे स्थित गड्ढों की तत्काल मरम्मति करवाई जाएगी। इसके लिए एनएच विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। कांवरियों से भरी वाहन को रात में सुरक्षित गंगटा जंगल पार कराने को लेकर लक्ष्मीपुर व गंगटा थाना के बीच समन्वय स्थापित कर हर हाल में कांवरियों को सुरक्षा देने पर विशेष चर्चा की गई। कांवरियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी ने कई रणनीतियां बनाई गई है। इस अवसर पर एसडीओ हवेली खड़गपुर आदित्य कुमार झा, एसडीपीओ खड़गपुर राकेश कुमार, जमुई एसडीपीओ डा. राकेश कुमार, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजाराम, गंगटा थानाध्यक्ष सुनील साहनी, लक्ष्मीपुर बीडीओ प्रभात रंजन समेत कई पदाधिकारीगण मौजूद थे।


संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर(मुंगेर): सावन माह में विभिन्न राज्यों से देवघर जाने वाले शिवभक्त कांवरियों की हवेली खड़गपुर- जमुई मुख्य पथ स्थित गंगटा जंगल में सुरक्षा को लेकर जमुई व हवेली खड़गपुर के प्रशासनिक पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक सोमवार को गंगटा थाना परिसर में हुई। बैठक में गंगटा जमुई मार्ग स्थित गंगटा जंगल में वाहनों के जाम की स्थिति को गंभीरता से लिया गया। जाम की स्थिति से निपटने को लेकर कई बिदुओं पर विचार विमर्श किया गया। किसी भी सूरत में जाम की स्थिति नहीं होगी, इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा। जर्जर सड़क और सड़क के किनारे स्थित गड्ढों की तत्काल मरम्मति करवाई जाएगी। इसके लिए एनएच विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। कांवरियों से भरी वाहन को रात में सुरक्षित गंगटा जंगल पार कराने को लेकर लक्ष्मीपुर व गंगटा थाना के बीच समन्वय स्थापित कर हर हाल में कांवरियों को सुरक्षा देने पर विशेष चर्चा की गई। कांवरियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी ने कई रणनीतियां बनाई गई है। इस अवसर पर एसडीओ हवेली खड़गपुर आदित्य कुमार झा, एसडीपीओ खड़गपुर राकेश कुमार, जमुई एसडीपीओ डा. राकेश कुमार, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजाराम, गंगटा थानाध्यक्ष सुनील साहनी, लक्ष्मीपुर बीडीओ प्रभात रंजन समेत कई पदाधिकारीगण मौजूद थे।

अन्य समाचार