पीएम आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए बीडीओ सम्मानित

हसपुरा (औरंगाबाद) । प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना 2021-22 में उत्कृष्ट कार्य के लिए हसपुरा के बीडीओ अभय कुमार को पटना में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार द्वारा ''हसपुरा रैंक टू इन बिहार''अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर प्रखंड के पदाधिकारियों, कर्मियों, समाजसेवियों, पंचायत जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी है। प्रखंड को दूसरा स्थान मिला है। अवार्ड मिलने के बाद से कई जगहों पर बीडीओ को सम्मानित किया गया और इसका सिलसिला जारी है। कुशल युवा कार्यक्रम द्वारा आयोजित समारोह में जब उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तो पूरा स्थल ताली की गरगराहट से गूंज उठा। केंद्र संचालक शंभू शरण सत्यार्थी ने बीडीओ द्वारा कुशल कार्य के लिए प्रशंसा की। लक्ष्य के अनुसार सीमित समय में सरकार के आवास योजना को क्रियान्वयन करना काबिलेतारीफ है। आप कार्य करते रहें जनता का सहयोग रहेगा। समारोह में उपस्थित गणमान्य ने योजना का लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद का पात्र बताया। बीडीओ ने सभी उपस्थित गणमान्य समेत पदाधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों व तमाम जनता के प्रति आभार प्रकट किया। यह सम्मान पूरे प्रखंड का सम्मान है, क्योंकि यह स्थान सभी के सहयोग से ही मिला है। आगे भी सहयोग की अपेक्षा रखता हूं। वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना का नया लक्ष्य मिला था। बिहार सरकार की ओर से इस योजना का चार तरह से रैकिग की तैयारी थी। प्रखंड क्षेत्र के लाभुकों को प्रखंड कार्यालय के द्वारा समय से पैसों का भुगतान किया गया, जिसका परिणाम रहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का 99 फीसदी काम पूर्ण हो गया है।


अन्य समाचार