मोबाइल चोरी का आरोप लगा युवक को खंभा में बांध कर पीटा

संवाद सूत्र, चंडी : थाना क्षेत्र के नरसंडा गांव में सोमवार को एक युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसे लोगों ने बांस के खंभा में बांध दिया और फिर बेरहमी से पिटाई की। किसी ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ाकर थाना लाई। युवक पटना जिला के नौबतपुर थाना के संजीत कुमार है। बताया जाता है कि युवक नरसंडा बाजार में घूम रहा था। तभी किसी ने युवक पर कुछ दिन पूर्व मोबाइल छीनने का आरोप लगाकर पकड़ लिया। युवक से मोबाइल के बारे में पूछताछ करने लगे। युवक कुछ बताने से इनकार किया तो गाली गलौज करते हुए एक बांस के खंभे में बांधकर पिटाई करने लगा। पिटाई के दौरान खुद को निर्दोष बताकर छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पिटाई करने वाले का दिल नहीं पसीजा। काफी देर तक पिटने के बाद भी युवक कोई जानकारी नहीं दे सका। पिटाई के दौरान सैंकड़ों लोग मौजूद थे और वीडियो बनाने में लगे थे। इसी दरम्यान किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाना ले आई। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि युवक पर कुछ दिन पहले मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर हल्की पिटाई की गई थी।


साढू के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए घर से निकले अधेड़ की पुल के नीचे मिला शवसंवाद सहयोगी, हिलसा : थाना क्षेत्र के बुढ़वा महादेव पुल के नीचे रविवार की शाम संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। अधेड़ बाराखुर्द निवासी स्वर्गीय छोटू मांझी के (45) वर्षीय पुत्र कृष्ण मांझी है। स्वजन ने बताया कि अधेड़ अपने साढू के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए थाना क्षेत्र के बलवा पर गांव के लिए बीते आठ जुलाई को घर से निकले थे, तभी से लापता थे। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चला। सोमवार को थाने की पुलिस के द्वारा उन लोगों को सूचना मिली कि एक शव पुल के नीचे से बरामद किया गया। इसके बाद देर शाम वे लोग सदर अस्पताल आकर शव की पहचान कृष्ण मांझी के रूप में किए। अधेड़ की मौत कैसे हुई है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। स्वजन को भी इसका अंदाजा नहीं है कि उनकी मौत कैसे हुई है। थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल इस संदर्भ में स्वजन ने अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है। पुलिस सभी बिदुओं पर जांच कर रही है।

अन्य समाचार