एमजेके कालेज के प्राचार्य व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बेतिया। केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एमजेके कॉलेज परीक्षा केंद्र से ओएमआर गायब होने के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के विशेष कार्य पदाधिकारी राजकिशोर बैठा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें एमजेके कालेज के प्राचार्य (केंद्राधीक्षक) सुरेंद्र प्रसाद, परीक्षा के दौरान कमरा के वीक्षक व इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पुलिस उपाधीक्षक राजकिशोर बैठा ने बताया है कि केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन संख्या 01/ 2021 के अंतर्गत अग्निशमन सेवा में अग्निक के पद पर नियुक्ति के लिए विगत 27 मार्च को दो पालियों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें एमजेके कॉलेज को प्रत्येक पाली में 1320 अभ्यर्थियों का केंद्र बनाया गया था। इसके लिए एक अतिरिक्त सहित 56 पैकेट ओएमआर सेट कॉलेज को उपलब्ध कराया गया था। परीक्षा समाप्त होने के अगले दिन 28 मार्च को जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बोर्ड को सभी केंद्रों का परीक्षा सामग्री स्टील बॉक्स में सील बंद कर वापस किया गया। जिसे वज्र गृह में सुरक्षित रख दिया गया। 4 जुलाई को सभी बक्सों को पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी व सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में स्क्रीनिग कराया गया तो पाया गया कि एमजेके कॉलेज परीक्षा केंद्र से पर्षद को 194 उपस्थित अभ्यर्थियों का ओएमआर का मूल और कार्बनलेस दोनों प्रतियां प्राप्त नहीं कराया गया है। पुलिस उपाधीक्षक ने इसके लिए कॉलेज के केंद्राधीक्षक प्रो. सुरेंद्र प्रसाद, संबंधित कमरा के वीक्षक तथा इसमे शामिल अन्य व्यक्तियों को जिम्मेदार मानते हुए इसे आपराधिक षड्यंत्र कर नाजायज लाभ के लिए किया गया कार्य बताया है। इस बाबत नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इधर, प्राचार्य ने बताया कि सिपाही भर्ती के लिए जितनी ओएमआर शीट प्राप्त हुई थी, उतनी ही संख्या में दंडाधिकारी को परीक्षा समाप्ति के बाद दे दी गई थी। इसकी प्राप्ति कालेज कार्यालय में उपलब्ध है।


अन्य समाचार